कनाडा के 8 Best Tourist Place, घूमे तो लगेगा परियों के शहर आ गए!
Other Lifestyle Oct 02 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
नियाग्रा फॉल्स
नियाग्रा फॉल्स कनाडा के सबसे सुंदर पर्यटन स्थलों में से एक है। पहाड़ियों से गिरते झरने इस जगह की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा देते हैं और इसे हनीमून कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड कहा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
नेशनल पार्क ऑफ कनाडा
कनाडा का नेशनल पार्क अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। कनाडा में मौजूद यह नेशनल पार्क खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है। ये धरती पर स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
क्युबैक सिटी
क्यूबैक सिटी उत्तरी अमेरिका का एक प्रमुख शहर है, जो कि पुराने यूरोपीय आकर्षण को संभाले रखने में मदद करता है। क्यूबैक सिटी कनाडा में देखने लायक जगह में शामिल है।
Image credits: social media
Hindi
कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज
यह ब्रिज कनाडा में मौजूद बहुत ही सुंदर ब्रज में से एक है। ब्रिज को कनाडा में मौजूद कैपिलानो नदी के ऊपर बनाया गया है। इसीलिए इस ब्रिज का नाम कैपिलानो सस्पेंशन ब्रिज रखा गया है।
Image credits: social media
Hindi
वैंकोवर
कनाडा का यह वैंकोवर शहर अपनी प्राकृतिक और आकर्षक सुंदरता और विविधता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह शहर चारों तरफ से पहाड़ों और बड़ी बड़ी बिल्डिंगों से घिरा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
मॉन्ट्रियल
मॉन्ट्रियल शहर कनाडा के दूसरे सबसे बड़े शहरों में से एक हैं। यह शहर अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है। यह बहुत की सुंदरता से बसा हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
विक्टोरिया
कनाडा में विक्टोरिया अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण दुनिया भर में मशहूर है। यहां के इतिहास और प्राचीन चीजें के कारण यह जगह खोज करने वाले लोगों के लिए और भी ज्यादा घूमने लायक है।
Image credits: social media
Hindi
टोरंटो
टोरंटो शहर कनाडा की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। टोरंटो शहर में एक बहुत ही आकर्षक झील भी मौजूद है। इस शहर को कनाडा के पारस्परिक संस्कृति के रूप में जाना जाता है।