Hindi

Mahira Khan की 10 साड़ी कलेक्शन अपने वार्डरोब में जरूर करें शामिल

Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

माहिरा खान विदेशी सरजमीं पर फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी पहनकर इठलाते हुए चल रही हैं। डिजाइनर ब्लाउज और सनग्लास से उन्होंने अपने लुक को ग्लैमराइज किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विथ रफल ब्लाउज

माहिरा खान व्हाइट साड़ी के साथ ब्लैक कलर का रफल ब्लाउज पेयर की हैं। ब्लाउज के बॉर्डर पर व्हाइट लेस लगाया गया है जो काफी यूनिक लुक दे रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क ट्रांसपेरेंट साड़ी

माहिरा खान की सिल्क ट्रांसपेरेंट साड़ी हर महिला के वार्डरोब में जरूर रहना चाहिए। पर्व त्योहार के साथ-साथ आप इसे किसी भी मौके पर पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक जॉर्जेंट साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज काफी यूनिक लुक देता है। इस तरह की साड़ी भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। किटी पार्टी या फिर ओकेजनल पार्टी पर आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

पिच कलर की सीक्वेंस साड़ी के साथ माहिरा ने ग्रे सीक्वेंस ब्लाउज को पेयर किया है। सिंपल और सोबर लुक देने वाली इस साड़ी को अपने वार्डरोब में जरूर रखिए।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड प्रिटेंड शिफॉन साड़ी

माहिरा खान ने व्हाइट कलर के शिफॉन साड़ी के साथ जैकेट पहना है जो काफी यूनिक लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी को ना सिर्फ पहनना आसान होता है, बल्कि आसानी से कैरी भी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल टोन साड़ी

प्लेन जॉर्जेट ड्यूल टोन साड़ी में माहिरा अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तरह की साड़ी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज विथ साटन साड़ी

सीक्वेंस ब्लाउज के साथ माहिरा ने साटन की साड़ी को बेयर किया है। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क है। इस तरह की साड़ी थोड़ी महंगी होती है, लेकिन हर ओकेजन पर इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विथ जरी वर्क

रेड प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत जरी वर्क किया गया है। शादी या फिर पर्व त्योहार के लिए इस तरह की साड़ी को आप कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी ना सिर्फ कंफर्टेबल होती है बल्कि स्टाइलिश लुक भी देती है। माहिरा खान की तरह आप भी इस तरह के कॉटन साड़ी को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

लगेंगी परम सुंदरी, जब पहनेंगी वाणी कपूर की तरह 10 लहंगा-साड़ी

हिना खान से आखिर क्यों दूर ही रहते हैं दोस्त

दुनिया के सबसे महंगे 10 Plants, इस फ्रूट का पौधा भी एक

ब्लैक सीक्वेन साड़ी में दिखना हैं ग्लैमरस, Neha Malik को करें कॉपी