Other Lifestyle

दुनिया के सबसे महंगे 10 प्लांट, इस फ्रूट का पौधा भी एक

Image credits: Our own

ओरचिड (Orchid)

ओरचिड पौधों के फूलों के लिए जाना जाता है और इन फूलों की खेती की जाती है। ओरचिड की कई प्रजातियां अमूल्य होती हैं और इनका उपयोग फूलदानों, कंगनों में किया जाता है।

Image credits: social media

केपर (Kaper Plant)

केपर पौधा के फूल के बड़े-बड़े फूलबुद्धि को प्राप्त करने के लिए उपयोग होते है, जिसे केपर के फल के रूप में जाना जाता है। यह काफी महंगा होता है।

Image credits: social media

कोका (Coca Plant)

कोका पौधा की पत्तियों से कोकीन प्राप्त किया जाता है। यह पौधा बहुत महंगा होता है और इसका उपयोग ड्रग्स और सोडास जैसी वस्त्रों में किया जाता है।

Image credits: social media

त्रुफला (Truffle)

त्रुफला भी एक प्रकार का महंगा पौधा है, जिसकी खोज सबसे अधिक खास फूड में उपयोग होने वाली प्रजातियों के लिए की जाती है। इसकी खुशबू खास होती है और यह अधिक मूल्यवान होता है।

Image credits: social media

गिनसेंग (Ginseng)

गिनसेंग पौधे की जड़ों का प्रयोग दवाओं और स्वास्थ्य उपयोगों के लिए किया जाता है। यह हाई मूल्य पर बिकता है, खासकर इसकी पूरी जड़ का उपयोग किया जाता है। 

Image credits: social media

ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit)

ड्रैगन फ्रूट एक आकर्षक और स्वादिष्ट फल होता है, जिसका मूल उत्पाद साउथ अमेरिका में होता है। यह फल दुनिया के कई हिस्सों में सबसे महंगा बिकता है।

Image credits: social media

रुबी (Rubies)

रुबी मूल रूप से पूर्वी अफ्रीका का एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है जिसका उपयोग अक्सर घरों और ऑफिस को सजाने के लिए किया जाता है। ये सबसे महंगे सजावटी प्लांट में से एक हैं।

Image credits: social media

वाइट ट्रफल (White Truffle)

वाइट ट्रफल एक प्रकार का खास पौधा होता है, जो खासतर इटली के पीढ़ियों द्वारा खोजा गया है। इसकी खुशबू बेहद महंगी होती है और यह खासतर खाने में उपयोग होता है।

Image credits: social media

साफ्रॉन (Saffron)

साफ्रॉन दुनिया का सबसे महंगा पौधा माना जाता है। इसके स्तिग्मा को प्राप्त करने के लिए एक खास प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है और यह बहुत ही महंगा होता है। 

Image credits: social media