Tina Dabi भी हैं IAS Pari Bishnoi के आगे फीकी, देखें 7 एथनिक लुक
Other Lifestyle Oct 01 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
सिल्वर कलर की इस सीक्वेन साड़ी में परी बिश्नोई बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साथ में मैचिंग ज्वेलरी कैरी की है जो कि उनके एथनिक लुक की खूबसूरती बढ़ा रही है।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली सूट
परी बिश्नोई इस सिंपल से अनारकली सलवार सूट में भी भला की खूबसूरत लग रही हैं। राजस्थानी प्रिंट स्टाइल का ये सूट उनपर खूब जच रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
बेलवेट लहंगा
परी बिश्नोई का यह बेलवेट लहंगा जितना सिंपल है उतना ही डीसेंट है। गोल्डन बॉर्डर के साथ ये लहंगा, परी पर बहुत ही सुंदर लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
यलो कलर भी परी बिश्नोई पर खूब खिल रहा है। इस मस्टर्ड सिल्क साड़ी में वो सिंपल और डीसेंट दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी
परी बिश्नोई की ये तस्वीर किसी फैमिली फंक्शन की है जहां उन्होंने एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी पहनी थी। जिसका बॉर्डर कमाल का था।
Image credits: instagram
Hindi
फुलकारी साड़ी लुक
परी बिश्नोई की ये फुलकारी साड़ी चॉइस भी बहुत ही सुंदर है। इसके साथ उन्होंने डिटेल वर्क वाला सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। लाइट ज्वैलरी में उनका लुक कमाल लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन साड़ी
लाइट शेड की ये कॉटन साड़ी भी बहुत ही सही सिलेक्शन है। परी बिश्नोई ने इस साड़ी लुक के साथ पोनीटेल बनाई हुई है, जो कि उनपर सूट हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
लाइनिंग साड़ी
इस तरह की लाइनिंग वाली साड़ियां इनदिनों खूब ट्रैंड में हैं। परी बिश्नोई की यह साड़ी भी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ काफी सुंदर लग रही है।