Hindi

Tina Dabi भी हैं IAS Pari Bishnoi के आगे फीकी, देखें 7 एथनिक लुक

Hindi

सीक्वेन साड़ी

सिल्वर कलर की इस सीक्वेन साड़ी में परी बिश्नोई बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने साथ में मैचिंग ज्वेलरी कैरी की है जो कि उनके एथनिक लुक की खूबसूरती बढ़ा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

परी बिश्नोई इस सिंपल से अनारकली सलवार सूट में भी भला की खूबसूरत लग रही हैं। राजस्थानी प्रिंट स्टाइल का ये सूट उनपर खूब जच रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

बेलवेट लहंगा

परी बिश्नोई का यह बेलवेट लहंगा जितना सिंपल है उतना ही डीसेंट है। गोल्डन बॉर्डर के साथ ये लहंगा, परी पर बहुत ही सुंदर लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

यलो कलर भी परी बिश्नोई पर खूब खिल रहा है। इस मस्टर्ड सिल्क साड़ी में वो सिंपल और डीसेंट दिख रही हैं। उन्होंने अपने लुक मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी

परी बिश्नोई की ये तस्वीर किसी फैमिली फंक्शन की है जहां उन्होंने एंब्रायडरी ब्लैक साड़ी पहनी थी। जिसका बॉर्डर कमाल का था।

Image credits: instagram
Hindi

फुलकारी साड़ी लुक

परी बिश्नोई की ये फुलकारी साड़ी चॉइस भी बहुत ही सुंदर है। इसके साथ उन्होंने डिटेल वर्क वाला सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। लाइट ज्वैलरी में उनका लुक कमाल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

लाइट शेड की ये कॉटन साड़ी भी बहुत ही सही सिलेक्शन है। परी बिश्नोई ने इस साड़ी लुक के साथ पोनीटेल बनाई हुई है, जो कि उनपर सूट हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिंग साड़ी

इस तरह की लाइनिंग वाली साड़ियां इनदिनों खूब ट्रैंड में हैं। परी बिश्नोई की यह साड़ी भी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ काफी सुंदर लग रही है।

Image credits: instagram

पतली-दुबली लड़कियों के लिए बेस्ट है अनुष्का शर्मा के ये 10 आउटफिट

लगेंगी हूर परी, जब Navratri 2023 में पहनेंगी 9 आलिया कट कुर्ती

संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह पीला फूल, जानें 7 औषधीय लाभ

Navratri पर लगेंगी सुंदरी, Kajal Agrawal जैसी पहनें 10 बनारसी साड़ियां