Hindi

संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह पीला फूल, जानें 7 औषधीय लाभ

Hindi

कनेर के 7 औषधीय लाभ

कनेर का पौधा सभी जगहों पर देखने को मिलता है। खासकर तालाबों के किनारे में और ज्यादातर मंदिरों में यह पौधा देखने को मिलता है। जानें इसके 7 औषधीय लाभ।

Image credits: social media
Hindi

नेत्र रोग में राहत

कनेर के पौधे की जड़, सौंफ और करंज के पत्ते को पीसकर पानी में मिलाकर आंखों में लेपन करने से संबंधित रोगों में लाभ होता है।

Image credits: social media
Hindi

पक्षाघात के रोगियों में लाभ

इसी तरह काला धतूर, सफेद कनेर की जड़ को पीसकर तेल में मिलाकर पक्षाघात के रोगियों में लगाने से लाभ होता है।

Image credits: social media
Hindi

सिर दर्द में छुटकारा

कनेर के फूल और आंंवले को पीस कर ठंडे पानी के साथ मिलाकर सिर में लगाने से दर्द में राहत मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

अर्श रोग में सहायता

कनेर की जड़ को पीसकर ठंंडे पानी के साथ लगाने से अर्श रोगों में लाभ होता है।

Image credits: social media
Hindi

उबटन के रूप में

सफेद कनेर के फूलों को पीसकर चेहरे में लगाने से सुंदरता बढ़ती है। दाद होने पर लगाएं कनेर के पत्ते का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

दर्द में राहत

कनेर के ताजा फूल 50 ग्राम, 200 ग्राम जैतून तेल और 100 ग्राम के अन्य तेल के मिश्रण को दर्द वाले नसों पर मालिश करने से लाभ होता है।

Image credits: social media
Hindi

चर्म रोग में फायदा

इसी तरह यह चर्म रोग, कुष्ठ रोग, खुजली, सर्प दंश, कृमि रोग और कफ वात नाशक होती है।

Image credits: social media

Navratri पर लगेंगी सुंदरी, Kajal Agrawal जैसी पहनें 10 बनारसी साड़ियां

कांजीवरम से लेकर सीक्वेंस तक,TV की सीता के पास है शानदार साड़ी कलेक्शन

फुर्र होगी गर्मी, पहनें YRKKH की Pranali Rathod जैसी 10 कॉटन कुर्तियां

लगेंगी OUT OF The World, जब जेनेलिया डिसूजा के 10 लुक्स को करेंगी COPY