Hindi

Navratri पर लगेंगी सुंदरी, Kajal Agrawal जैसी पहनें 10 बनारसी साड़ियां

Hindi

लाइट पिंक बनारसी साड़ी

लाइट पिंक और गोल्डन कलर की यह काजल अग्रवाल की बनारसी साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। यह नवरात्रि फंक्शन व अन्य त्यौहार में पहनने के लिए बेस्‍ट साड़ी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड ब्लड बनारसी साड़ी

काजल अग्रवाल की इस डबल शेड ब्लड बनारसी साड़ी को पहनकर आप ऑफिस पार्टी या फंक्शन अटैंड सकती हैं। इस सिल्क ब्लेंड साड़ी के पल्लू पर बहुत ही सुंदर काम किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क बनारसी साड़ी

इस ग्रीन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी पर खूबसूरत गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है। इस लाइट वेट साड़ी को कैरी करना बहुत आसान है। इसे आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एम्ब्रायडरी बनारसी साड़ी

6.3 मीटर लंबी इस बनारसी साड़ी के साथ आप मैचिंग ब्लाउज में गोल्डन और रेड ब्लाउज पहन सकती हैं। दुर्गा पूजा में इस साड़ी को पहनकर आपकी सुंदरता कई गुना बढ़ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल वर्क बनारसी साड़ी

इस ट्रेडिशनल वर्क बनारसी साड़ी को आप हर मौसम में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आपको मैचिंग ट्रेडिशनल वर्क वाला ब्लाउज पहनना पड़ेगा, जो आपको बहुत ही ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू एम्ब्रायडरी बनारसी साड़ी

काजल अग्रवाल की इस साड़ी को आप किसी त्योहार, फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए कैरी कर सकती हैं। यह आपको खूबसूरत लुक देगी, उसको देखकर सब आपकी ही तारीफ करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी वर्क ग्रीन बनारसी साड़ी

अगर आप नई-नई दुल्हन है, तो यह आपके लिए बेस्ट च्वॉइस है। इस डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी का फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट और स्मूद है। इस पर बूटी वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक कलर बनारसी साड़ी

नवरात्रि में अगर आप रेड कलर के अलावा और कोई दूसरे कलर ट्राई करना चाहती हैं, तो यह अच्छी च्वॉइस है। मैटलिक कलर की इस साड़ी को कैरी करने पर आप बहुत ही सुंदर और यूनिक लुक पा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

रेगुलर फिट बनारसी साड़ी

लाइट ग्रीन कलर की यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इस पर बहुत ही सुंदर मल्टी थ्रेड जरी वर्क किया हुआ है। रेगुलर फिट में आने वाली यह लेटेस्ट पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे शेड बनारसी साड़ी

ग्रे कलर की सिल्क टाइप की साड़ी पर शानदार सिल्वर वर्क किया गया है। वहीं इसके साथ आप हैवी चोकर पहनकर एकदम रॉयल लुक पा सकती हैं। इस साड़ी को आप किसी भी खास ऑकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

कांजीवरम से लेकर सीक्वेंस तक,TV की सीता के पास है शानदार साड़ी कलेक्शन

फुर्र होगी गर्मी, पहनें YRKKH की Pranali Rathod जैसी 10 कॉटन कुर्तियां

लगेंगी OUT OF The World, जब जेनेलिया डिसूजा के 10 लुक्स को करेंगी COPY

ये 8 Gadgets आपके घर को बना देंगे एकदम हाइटेक, आपका काम होगा बहुत कम