Other Lifestyle

ये 8 Gadgets आपके घर को बना देंगे एकदम हाइटेक, आपका काम होगा बहुत कम

Image credits: freepik

बैग सीलर

अगर आप किचन की चीजों को लंबे वक्त तक फ्रेश रखना चाहते हैं, तो इन्हें यूज करने के बाद सील करने के लिए एक बैटरी ऑपरेटेड बैग सीलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: e commerce website

इलेक्ट्रिक स्क्रूड्राइवर

स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल कभी ना कभी घर में पड़ जाता है। ऐसे में हथौड़ी और कील लेकर ठोकने से बेटर है कि आप इलेक्ट्रिक स्क्रू ड्राइवर ले लें।

Image credits: e commerce website

एयर प्यूरीफायर

अगर आप दिल्ली या डस्ट वाली जगह के आसपास रहते हैं, तो आपके घर के लिए एयर प्यूरीफायर बहुत जरूरी है। यह हवा को शुद्ध करता है और आपको बीमारियों से बचाता है।

Image credits: e commerce website

स्मार्ट फैन

आजकल घरों के लिए बहुत शानदार स्मार्ट फैन भी उपलब्ध है, जो आपके वॉइस असिस्टेंट  या रिमोट से बंद और चालू हो जाते हैं और इसके लिए आपको उठकर स्विच ऑन-ऑफ भी नहीं करना पड़ता है।

Image credits: e commerce website

रोबोट वैक्यूम क्लीनर

अगर आप बाई के झंझट से बचना चाहते हैं तो रोबोट वेक्यूम क्लीनर ले सकते हैं। यह गैजेट आपके घर की सफाई आपके अनुसार करता है और बहुत सुविधाजनक भी है।

Image credits: e commerce website

वीडियो डोर बेल

अपने घर को स्मार्ट लुक देने के लिए और सेफ्टी पर्पस के लिए आप वीडियो डोरबेल लगा सकते हैं। इससे आप आसानी से स्क्रीन पर देख सकते हैं कि आपके घर पर कौन आया है।

Image credits: e commerce website

मोशन सेंसर लाइट्स

अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं, तो घर में मोशन सेंसर एलईडी लाइट्स लगा सकते हैं। यह सोलर एनर्जी से चार्ज होकर चलती है और ऑटोमेटिक बंद और चालू भी हो जाती है।

Image credits: e commerce website

स्मार्ट होम सेफ्टी गैजेट्स

अपने घर में सेफ्टी पर्पस के लिए आप सेंसर, कैमरे और इमरजेंसी अलार्म जैसे गैजेट्स लगा सकते हैं, जो घर की निगरानी करते हैं और आपको सुरक्षा देते हैं।

Image credits: freepik