Hindi

आपके वो हो जाएंगे फिदा जब पहनेंगी जैकलीन जैसी 10 साड़ियां

Hindi

जैकलीन फर्नांडीज के साड़ी लुक से लें आइडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज साड़ी में बहुत कमाल लगती हैं। आप भी उनके लुक से आइडिया लेकर एकदम कमाल, धमाल और बेमिसाल लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकलीन की तरह पहने व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर आप अपने पिया के दिल को लुभाना चाहती हैं, तो इस तरह की व्हाइट साड़ी पहन सकती हैं, जो फ्रंट से ट्रांसपेरेंट है और इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।

Credits: Instagram
Hindi

सिंपल साड़ी को एलीवेट करेगा ऐसा ब्लाउज

अगर आप कोई सिंपल सी प्लीट्स वाली साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ एल्बो एंड पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। ये आपकी साड़ी लुक को एन्हांस कर सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन साड़ी पहन दिखेंगी बवाल

नियॉन कलर्स इन दिनों खूब ट्रेंड में है। ऐसे में जैकलीन के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह नियॉन कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहने नजर आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेनबो प्रिंट टिशू साड़ी करें ट्राई

जैकलीन के इस लुक को भी आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह ब्रालेट ब्लाउज के साथ रेनबो प्रिंट लाइट शेड की टिशू साड़ी कैरी की है और उसके साथ केवल इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी पहन दिखें ग्लैमरस

बंद गले के प्रिंटेड एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप उसी से मिलते हुए प्रिंट वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहने ऑर्गेनसा साड़ी

इस तरह के हैवी ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप ऑर्गेनसा या टिशू की कट वर्क की हुई साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दुर्गा पूजा पर पहने ऐसी साड़ी

नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान आप इस तरह की व्हाइट साड़ी कैरी कर सकती हैं, जिसके ऊपर रेड और गोल्डन बॉर्डर दिया है और उसे रेड कलर के पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी में लगेंगी टोटा

लाल रंग लेडीज पर बहुत खूबसूरत लगता है। ऐसे में जैकलीन के इस लुक को आप ट्राई करें, जिसमें वह रेड कलर की साड़ी पहनी नजर आ रही है और उसके साथ रेड कलर की जैकेट उन्होंने कैरी की है।

Image credits: Instagram

इन 9 स्टेप में बनाई जाती है खूबसूरत कांजीवरम साड़ी

नवरात्रि-करवा चौथ तक परफेक्ट है रश्मिका की तरह 10 साड़ी-सूट डिजाइन

40+ महिलाएं सेक्सी दिखने के लिए पहने कोमोलिका जैसे 10 ब्लाउज

Nita Ambani की बेटी ईशा के पास है 90 करोड़ का लहंगा, लेकिन नहीं है...