Other Lifestyle

नवरात्रि-करवा चौथ तक परफेक्ट है रश्मिका की तरह 10 साड़ी-सूट डिजाइन

Image credits: Instagram

मल्टीकलर शिफॉन साड़ी

नवरात्रि और करवा चौथ दोनों के लिए रणबीर कपूर की हीरोइन रश्मिका मंदाना की ये साड़ी डिजाइन परफेक्ट है। मल्टीकलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रिप ब्लाउज पेयर किया है। 

Image credits: Instagram

रेड शिफॉन साड़ी

माता के पर्व और पति की लंबी आयु के लिए रखी जाने वाले करवा चौथ में लाल रंग का काफी महत्व होता है। ऐसे में अगर कुछ रेड पहनना चाहती है तो रश्मिका के इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

रश्मिका मंदाना व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। नवरात्रि में आप इस तरह की साड़ी को पहनकर पूजा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चुनरी प्रिटेंड साड़ी

अगर आप करवा चौथ पर हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो रश्मिका के इस साड़ी लुक से आइडिया लेकर शॉपिंग कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

गोल्डन सिल्क साड़ी

रश्मिका मंदाना गोल्डन सिल्क की प्लेन साड़ी में काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी हर पर्व-त्योहार के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: Instagram

नेट की साड़ी

करवा चौथ पर अगर आप रश्मिका मंदाना की तरह नेट की साड़ी पहनकर खुद को सजाती संवारती हैं तो यकीन मानिए पिया की निगाहें सिर्फ आप पर होगी।

Image credits: Instagram

कॉटन सिल्क साड़ी

खूबसूरत प्रिटेंड ब्लाउज के साथ अदाकारा ने प्लेन कॉटन सिल्क साड़ी को पहन रखा है। हैवी मेकअप के साथ डार्क लिपिस्टिक में वो काफी सेक्सी लग रही हैं।

Image credits: Instagram

येलो साड़ी

येलो जॉर्जेट की साड़ी में रश्मिका सिंपल सोबर लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप घर में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

शॉर्ट सूट विथ प्लाजो पैंट

स्काई कलर के सूट में रश्मिका काफी प्यारी लग रही है। अदाकारा ने इस सूट के साथ मिनिमल मेकअप किया है। 

Image credits: Instagram

पिंक बनारसी सूट

रश्मिका मंदाना का पिंक बनारसी सूट काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। नवरात्रि में इस तरह का सूट पहनकर आप आसानी से घूम सकती हैं।

Image credits: Instagram