Hindi

ऑफिस में पहन गई ये फ्रंट स्लिट कुर्ती, तो बॉस भी हो जाएंगे इंप्रेस

Hindi

तमन्ना भाटिया के लुक को करें ट्राई

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस फ्लोर लेंथ फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती में बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें फ्रंट से एक कट दिया हुआ है और इसको एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट जींस पर पहने ब्लैक ट्रांसपेरेंट कुर्ती

अगर आप व्हाइट जींस कैरी कर रही है, तो इसके ऊपर ब्लैक कलर का शर्ट स्टाइल कुर्ती कैरी कर सकते हैं, जिसमें फ्रंट स्लिट दिया हुआ है और कुर्ती हल्की ट्रांसपेरेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफिस में पहने फ्रंट स्लिट लखनवी कुर्ता

डेली ऑफिस वेयर में लखनवी कुर्ता बहुत स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है। आप इस तरीके का पर्पल फ्रंट स्लिट लखनवी कुर्ता ऑफिस में कैरी कर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड फ्रंट स्लिट कुर्ती में लगेगी स्टाइलिश

इस तरह की बंद गले की एल्बो स्लीव्स कुर्ती भी आप ट्राई कर सकते हैं, जिसमें आगे से एक स्लिट दिया हुआ है और इसे ब्लैक कलर की जैगिंग से जींस के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका का ये स्टाइल है एकदम धांसू

इस तरह की फ्लोरल प्रिंट फ्रंट स्लिट कुर्ती भी ब्लू रिप्ड जींस के साथ आपको बहुत स्टाइलिश लुक दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुर्ते और जींस के साथ पहने स्नीकर्स

अगर आप फ्रंट स्लिट कुर्ती जींस के साथ ऑफिस में कैरी कर रही है, तो कूल और कंफर्टेबल लुक के लिए इसे व्हाइट कलर के स्नीकर्स के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा अली खान के लुक को करें रीक्रिएट

आप ऑफिस में स्टाइलिश फ्रंट स्लिट कुर्ती पहनना चाहती हैं, तो सारा अली खान के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं। जिसमें वह रिप्ड जींस के साथ प्रिंटेड फ्रंट कट कुर्ती पहनी नजर आ रही है।

Image credits: Instagram

भगत सिंह के इंस्पिरेशनल देशभक्ति कोट्स युवा के रग-रग में भर देंगे जोश

सर्दी में लगाएं 7 फूल, हर वक्त घर में बनी रहेगी खुशबू

AI से जानें Heart Blocakges के लक्षण और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है

सलमान की 3rd एक्स गर्लफ्रेंड का स्टाइल है HOT, 47 में भी लगती हैं जवां