Hindi

AI से जानें Heart Blocakges के लक्षण और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है

Hindi

हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण

सीने में दर्द

इस स्थिति अक्सर छाती में दबाव, दर्द और घबराहट महसूस होती है। इसे बांहों, गर्दन, जबड़े, कंधे या पीठ में भी महसूस किया जा सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

सांस लेने में तकलीफ

सांस लेने में कठिनाई, खासकर फिजिकल एक्टिविटी या मेहनत का काम के दौरान, हार्ट ब्लॉकेज का लक्षण हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

थकान

शारीरिक गतिविधि के बिना भी लगातार थकान या कमजोरी की भावना, हार्ट में ब्लड फ्लो में कमी का संकेत हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

तेज या अनियमित दिल की धड़कन

दिल की धड़कन या दिल के बहुत तेज या अनियमित रूप से धड़कना भी ब्लॉकेज का कारण हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

चक्कर आना या बेहोशी

धमनियों में रुकावट के कारण दिमाग में खून का प्रवाह कम होने से चक्कर आ सकते हैं या बेहोशी भी हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

हार्ट ब्लॉकेज के लिए उपचार

जीवन शैली में बदलाव

हेल्दी हार्ट के लिए हेल्दी डाइट अपनाने, नियमित व्यायाम करें, धूम्रपान छोड़ें और तनाव को कम करने की कोशिश करें।

Image credits: freepik
Hindi

दवा

हार्ट ब्लॉकेज के जोखिम को कम करने के लिए एंटीप्लेटलेट्स, बीटा-ब्लॉकर्स, स्टैटिन और नाइट्रोग्लिसरीन जैसी दवाएं ली जा सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

एंजियोप्लास्टी और स्टेंट प्लेसमेंट

इस प्रोसेस में श्रिंक धमनी को खोलने के लिए एक छोटे गुब्बारे का उपयोग किया जाता है, और इसे खुला रखने के लिए एक स्टेंट लगाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

कोरोनरी धमनी बाईपास ग्राफ्टिंग (CABG)

यह एक सर्जिकल प्रोसेस है जहां ब्लॉक धमनी को बायपास करने के लिए एक रक्त वाहिका का उपयोग किया जाता है, जिससे खून दिल तक ठीक तरह से पहुंच सकें।

Image credits: freepik
Hindi

लाइफस्टाइल मैनेजमेंट

ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल लेवल और डायबिटीज जैसी स्थिति को कंट्रोल करके आप हार्ट ब्लॉकेज से बचा सकते हैं।

Image credits: freepik

सलमान की 3rd एक्स गर्लफ्रेंड का स्टाइल है HOT, 47 में भी लगती हैं जवां

World Tourism day: ये हैं दुनिया के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट, जरूर जाएं

Eid-Milad-Un-Nabi पर अपने हाथ में लगाएं 10ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन

EID पर लगेंगी फलक से आई अप्सरा जब पहनेंगी गौहर खान जैसे 10 सूट