Hindi

EID पर लगेंगी फलक से आई अप्सरा जब पहनेंगी गौहर खान जैसे 10 सूट

Hindi

ट्राई करें गौहर खान की तरह शरारा सूट

गौहर खान के शरारा लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जैसे इस वीडियो में वह रेड कलर का फ्लोरल प्रिंट शरारा कुर्ता पहने नजर आई और उसके साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी की।

Credits: Instagram
Hindi

ईद पर ट्राई करें इंडो वेस्टर्न सूट

ईद के मौके पर अगर आप ग्रीन कलर में कुछ इंडो वेस्टर्न पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का बॉटल ग्रीन इंडो वेस्टर्न कुर्ता कैरी कर सकती हैं। उसके साथ वन शोल्डर कोट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

को-ओर्ड सेट स्टाइल सूट

ईद के मौके पर अगर आप सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का सिल्क प्रिंटेड को-ओर्ड सेट भी पहन सकती हैं। ये आपको सिंपल पर बहुत ही एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ईद पर पहने गौहर खान की तरह अनारकली सूट

ईद मिलाद उन नबी पर अगर आप अनारकली सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का पर्पल कलर का कुर्ता कैरी कर सकती हैं, जिसके ऊपर व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट सूट है ट्रेंड में

इन दिनों वेलवेट के सूट काफी चलन में है। ऐसे में आप ओवर साइज वेलवेट का कुर्ता जिसमें गले और स्लीव्स पर जरी वर्क किया हुआ है ऐसे कुर्ते को प्लाजो पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नई नवेली दुल्हन पहने ऐसा सूट

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है, तो आप इस तरीके का ग्रीन कलर का हैवी गोल्डन वर्क किया हुआ अनारकली कुर्ता पहन सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में गुलाबी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच कलर सूट करें ट्राई

अगर आप ईद के मौके पर रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं, तो ऐसा पीच कलर का कुर्ता और प्लाजो पैंट कैरी कर सकती हैं। जिस पर जिग-जैग पैटर्न में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

गौहर का ये लुक आपको बना देगा एकदम स्टाइलिश

ईद के मौके पर आप इस तरीके का येलो कलर का शॉर्ट कुर्ता कम फ्लेयर वाले प्लाजो पैंट या शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रूबी और डायमंड की ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक और व्हाइट कांबिनेशन है एकदम क्लासी

ब्लैक कलर के सूट पर व्हाइट कलर का वर्क किया हुआ कुर्ता ईद के मौके पर आपको बहुत खूबसूरत लुक दे सकता है। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

देखते ही लोग कहेंगे माशा अल्लाह, जब पहनेंगी Saba Qamar की 10 तरह सूट

सैटरडे नाइट रहेगी फुल टाइट, दिल्ली की इन 7 जगह पर करें Party

World Tourism Day: दुनिया के वो TOP 10 Place, जहां एक बार जाना बनता है

परिणीति जैसा चाहिए डिजाइनर लहंगा, तो चांदनी चौक के 6 शॉप का करें दौरा