Hindi

World Tourism Day: दुनिया के वो TOP 10 Place, जहां एक बार जाना बनता है

Hindi

सेंटोरिनी, ग्रीस (Santorini, Greece)

सेंटोरिनी क्रिस्टल क्लियर वॉटर और ब्यूटीफुल सनसेट को लेकर फेमस यह जगह कपल्स के लिए काफी खास है। पार्टनर के साथ एक बार इस जगह पर जरूर जाएं।

Image credits: pexels
Hindi

माचू पिचू, पेरू (Machu Picchu, Peru)

एंडीज पर्वत में बसे प्राचीन देवालय को देखना एक सुखद अनुभव दे सकता है। खूबसूर नजारे और ऐतिहासिक महत्व के लिए यह जगह जाना जाता है। यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर में शामिल किया है।

Image credits: pexels
Hindi

क्योटो, जापान (Kyoto, Japan)

क्योटो अपने खूबसूरत मंदिरों, पारंपरिक चाय घरों और चेरी ब्लॉसम से सजी सड़कों के लिए फेमस है। जापान के इस जगह पर जाकर यहां की सांस्कृतिक विरासत में डूब सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

पेरिस, फ्रांस (Paris, France)

पेरिस में आप आर्ट म्यूजिमय, फेमस प्लेस और टेस्टी फूड को एन्जॉय कर सकते हैं। फ्रांस की संस्कृति को देखना है तो पेरिस का दौरा एक बार जरूर करें।

Image credits: pexels
Hindi

सेरेन्गेटी नेशनल पार्क, तंजानिया

सेरेन्गेटी नेशनल पार्क अफ्रीका के सबसे फेमस सफारी स्थलों में से एक है। दुर्लभ वन्य जीव आप यहां पर देख सकते हैं। प्राकृति के प्रेमी है तो एक बार इस जगह को एक्सप्लोर करें।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef), ऑस्ट्रेलिया

समंदर के अंदर की जिंदगी देखनी है तो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ घूमने जा सकते हैं। यह जगह अपने जीवंत समुद्री जीवन और आश्चर्यजनक पानी के नीचे के परिदृश्य के लिए जाना जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

वेनिस, इटली

पानी पर बने इस अनोखे शहर की सुंदरता के क्या कहने। सुंदर नहर, गोंडोल और बेहतरीन वास्तुकला आपके ट्रिप में जान डाल देता है। यहां के नजह अपनी घुमाव के लिए काफी फेमस है।

Image credits: pexels
Hindi

बोरा बोरा, फ़्रेंच पोलिनेशिया

बोरा बोरा में पानी के बंगलों और क्रिस्टल क्लीयर लैंगून में वक्त गुजारें। यहां का नजारा आपको स्वर्ग से कम नहीं लगेगा।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रांड कैन्यन, यूएसए

दुनयि के सबसे फेमस प्राकृतिक आश्चर्यों से भरी यह ग्रांड कैन्यन है। यहां की खूबसूरती को देखकर आप दंग रह जाएंगे।

Image credits: pexels
Hindi

केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका

समृद्ध सांस्कृतिक दृश्य और जीवंत इतिहास के साथ-साथ टेबल माउंटेन से लेकर आश्चर्यजनक समुद्र तटों अलग-अलग नजारों का आप केपटाउन में अनुभव कर सकते हैं।

Image credits: pexels

परिणीति जैसा चाहिए डिजाइनर लहंगा, तो चांदनी चौक के 6 शॉप का करें दौरा

नारी लगेगी अप्सरा, पहनें Amruta Fadnavis जैसी 8 सुंदर मराठी साड़ियां

लगेंगी संस्कारी बहू, जब पहनेंगी TV की 'ईशी मां' की तरह 10 सूट

Waheeda Rehman के पास भारी सिल्क साड़ियां, कलेक्शन देख मचल उठेगा मन