परिणीति जैसा चाहिए डिजाइनर लहंगा, तो चांदनी चौक के 6 शॉप का करें दौरा
Other Lifestyle Sep 27 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Social Media
Hindi
दुल्हन बनने से पहले चांदनी चौक का करें दौरा
दिल्ली का चांदनी चौक कपड़ों के लिए सबसे फेमस मार्केट है। लहंगा से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए यह मार्केट बेस्ट है। यहां हर तरह के डिजाइनर लहंगा कम रेंज में आपको मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ओम प्रकाश जवाहर लाल (Om Prakash Jawahar Lal)
चांदनी चौक में स्थित ओम प्रकाश जवाहर लाल शॉप 1957 से खड़ी है। इस दुकान पर डिजाइनर लहंगा और ट्रेडिशनल लहंगा की अच्छी खासी रेंज मौजूद है।
Image credits: Om-Prakash-Jawahar-Lal Instagram
Hindi
एशियन कॉउचर (Asiana Couture)
एशियन कॉउचर अपने सर्वोत्तम वेडिंग आउटफिट के लिए जाना जाता है। यहां पर डिजाइनर लहंगों की अच्छी खासी वैराइटी मिल जाएगी।
Image credits: Asiana Couture Instagram
Hindi
कला श्री रेगलिया (Kala Shree Regalia)
कला श्री रेगलिया अपने दुल्हन के पहनावे और जटिल डिजाइन वाले लहंगों के लिए जाना जाता है। उन्हें उनकी क्वालिटी वाले शिल्प कौशल के लिए ज्यादा सम्मान दिया जाता है।
Image credits: kalashreeregalia Instagram
Hindi
पाकीज़ा प्लाज़ा
पाकीजा प्लाजा भी खूबसूरत लहंगा बनाता है। यहां पर आप अपने लिए कस्टमाइज लहंगा तैयार करा सकती हैं।
Image credits: Pakeeza-Plaza Instagram
Hindi
फ्रंटियर रास (Frontier Raas)
फ्रंटियर रास डिजाइनर दुल्हन और शादी के लहंगे में माहिर है। उनका कलेक्शन ट्रेडिशनल और फ्यूजन लुक को दोनों को एक साथ जोड़ता है।
Image credits: Frontier-Raas Instagram
Hindi
सुधीर भाई साड़ी वाले (Sudhir Bhai Saree Wale)
इस दुकान में लहंगे और साड़ी की अच्छी खासी वैराइटी मौजूद है। अलग-अलग शैली से जुड़े आउटफिठ आपको यहां मिल जाएंगे।