सैटरडे नाइट रहेगी फुल टाइट, दिल्ली की इन 7 जगह पर करें Party
Other Lifestyle Sep 27 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
खुबानी, दिल्ली
दिल्ली के सबसे फेमस क्लब में से एक खुबानी है जहां पर आप शाम को 6:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक पार्टी कर सकते हैं। यह क्लब ताज दिल्ली, एसेट 1 एरोसिटी में मौजूद है।
Credits: Instagram
Hindi
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस भी सैटरडे नाइट के लिए शानदार जगह है। यहां पर आपको कई सारे पब, क्लब और बार देर रात तक खुले मिल जाएंगे। यहां के नाइट क्लब का एंबिएंस और म्यूजिक गजब का होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रेटर कैलाश
सैटरडे नाइट एंजॉय करने के लिए जीके यानी कि ग्रेटर कैलाश भी बेहद शानदार जगह है। यहां पर आपको कई सारे क्लब और नाइट कैफे मिल जाएंगे, यहां एकदम विदेशी थीम पर क्लब्स बनाए गए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लिट बार और रेस्टोरेंट G-3
ग्रेटर कैलाश में लिट बार और रेस्टोरेंट क्लब भी बहुत मशहूर है, जहां पर आप रात भर दोस्तों के साथ पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां का खाना और कॉकटेल ड्रिंक्स बहुत मजेदार होती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
क्लब BW, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली
सैटरडे नाइट में अगर आप म्यूजिक और डांस करना चाहते हैं, तो दिल्ली के क्लब BW में जरूर आए। यहां पर आपको बेहतरीन संगीत सुनने को मिलेगा और यहां का एंबिएंस भी कमाल का है।
Image credits: X
Hindi
हौज खास
दिल्ली के हौज खास में कई नाइटक्लब आपको मिल जाएंगे, जहां पर एक से बढ़कर एक डीजे, फूड और ड्रिंक का लुत्फ आप उठा सकते हैं। यह जगह काफी पॉकेट फ्रेंडली भी है।
Image credits: Instagram
Hindi
साइबर हब, सेक्टर-29 गुरुग्राम
गुरुग्राम के सेक्टर-29 का साइबर हब सैटरडे नाइट पर एंजॉय करने के लिए हैपनिंग प्लेस है। यहां लाइव म्यूजिक से लेकर डीजे की बीट पर आप इंजॉय कर सकते हैं।