Hindi

सलमान की 3rd एक्स गर्लफ्रेंड का स्टाइल है HOT, 47 में भी लगती हैं जवां

Hindi

कौन है सोमी अली

पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। फिल्मों से दूर वो मियामी में एनजीओ चलाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान की रह चुकी हैं गर्लफ्रेंड

सोमी अली ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो इंडिया में रहने के दौरान सलमान खान के साथ रिश्ते में थीं। इस दौरान उन्हें कई दर्द भी मिलें।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान की मैं थी तीसरी GF

सोमी अली एक इंटरव्यू में बताती हैं कि वो सलमान खान की तीसरी गर्लफ्रेंड थी। पहली शाहीन नाम की एक लड़की थी। इसके बाद संगीता बिजलानी आईं। फिर मैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेरी वजह से सलमान-संगीता का टूटा रिश्ता

एक इंटरव्यू में सोमी अली बताती हैं कि वो सलमान की जिंदगी में उस वक्त आई जब संगीता बिजलानी के साथ उनकी शादी की बात हो रही थी। लेकिन मेरे आने के बाद उनका रिश्ता टूट गया

Image credits: Instagram
Hindi

बचपन में हुई यौन शोषण की शिकार

सोमी अली बताती हैं कि जब वो पांच साल की थी तब घर के कुक ने उनका यौन शोषण किया। 9 साल की उम्र में गेट कीपर ने बुरी नजर मेरे ऊपर डाली। मैं इन हादसों से अंदर ही अंदर टूट गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

इस बीमारी की शिकार हो गई थी सोमी

पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर की शिकार हो गई थीं। बचपन में हुए उनके साथ दर्दनाक हादसों ने उन्हें बीमार कर दिया था। लेकिन जवानी में कदम रखने के बाद वो इससे उबर गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

47 साल में भी सोमी लगती हैं यंग

एक एक्ट्रेस के रूप में भले ही सोमी को ज्यादा पहचान नहीं मिली। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना। 47 साल की उम्र में भी वो काफी जवां लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

काफी स्टाइलिश हैं सोमी

तस्वीरों को देखकर समझ गए होंगे कि सोमी कितनी स्टालिश हैं। ज्यादातर वो वेस्टर्न ड्रेस में ही दिखाई देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोमी के पास अभी भी परफेक्ट फिगर

सोमी की उम्र मानों थम सी गई है। इस उम्र में भी उनके पास परफेक्ट फिगर है। ब्लू गाउन में वो कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Instagram

World Tourism day: ये हैं दुनिया के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट, जरूर जाएं

Eid-Milad-Un-Nabi पर अपने हाथ में लगाएं 10ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन

EID पर लगेंगी फलक से आई अप्सरा जब पहनेंगी गौहर खान जैसे 10 सूट

देखते ही लोग कहेंगे माशा अल्लाह, जब पहनेंगी Saba Qamar की 10 तरह सूट