सलमान की 3rd एक्स गर्लफ्रेंड का स्टाइल है HOT, 47 में भी लगती हैं जवां
Other Lifestyle Sep 27 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है सोमी अली
पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। फिल्मों से दूर वो मियामी में एनजीओ चलाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान की रह चुकी हैं गर्लफ्रेंड
सोमी अली ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो इंडिया में रहने के दौरान सलमान खान के साथ रिश्ते में थीं। इस दौरान उन्हें कई दर्द भी मिलें।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान की मैं थी तीसरी GF
सोमी अली एक इंटरव्यू में बताती हैं कि वो सलमान खान की तीसरी गर्लफ्रेंड थी। पहली शाहीन नाम की एक लड़की थी। इसके बाद संगीता बिजलानी आईं। फिर मैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेरी वजह से सलमान-संगीता का टूटा रिश्ता
एक इंटरव्यू में सोमी अली बताती हैं कि वो सलमान की जिंदगी में उस वक्त आई जब संगीता बिजलानी के साथ उनकी शादी की बात हो रही थी। लेकिन मेरे आने के बाद उनका रिश्ता टूट गया
Image credits: Instagram
Hindi
बचपन में हुई यौन शोषण की शिकार
सोमी अली बताती हैं कि जब वो पांच साल की थी तब घर के कुक ने उनका यौन शोषण किया। 9 साल की उम्र में गेट कीपर ने बुरी नजर मेरे ऊपर डाली। मैं इन हादसों से अंदर ही अंदर टूट गई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
इस बीमारी की शिकार हो गई थी सोमी
पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर की शिकार हो गई थीं। बचपन में हुए उनके साथ दर्दनाक हादसों ने उन्हें बीमार कर दिया था। लेकिन जवानी में कदम रखने के बाद वो इससे उबर गईं।
Image credits: Instagram
Hindi
47 साल में भी सोमी लगती हैं यंग
एक एक्ट्रेस के रूप में भले ही सोमी को ज्यादा पहचान नहीं मिली। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना। 47 साल की उम्र में भी वो काफी जवां लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
काफी स्टाइलिश हैं सोमी
तस्वीरों को देखकर समझ गए होंगे कि सोमी कितनी स्टालिश हैं। ज्यादातर वो वेस्टर्न ड्रेस में ही दिखाई देती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोमी के पास अभी भी परफेक्ट फिगर
सोमी की उम्र मानों थम सी गई है। इस उम्र में भी उनके पास परफेक्ट फिगर है। ब्लू गाउन में वो कमाल की लग रही हैं।