Hindi

World Tourism day: ये हैं दुनिया के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट, जरूर जाएं

Hindi

बोरा-बोरा आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया

बोरा-बोरा साउथ पैसिफिक आइलैंड दुनिया का बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है। रोमांटिक आइलैंड्स की लिस्ट में ये काफी फेमस है। यहां के वाइट बीच, एक्वा लॉगन और लग्जरी होटल बेहद शानदार है।  

Image credits: social media
Hindi

नॉसवांस्टाइन कैसल, जर्मनी

दक्षिण जर्मनी स्थित यह कैसल 19वीं सदी में बनना शुरू हुआ था। बवेरिया के राजा किंग लूडविज- II ने इसे बनाने का आदेश दिया था, पर यह पूरा नहीं हो पाया। इस महल की खूबसूरती बेजोड़ है।

Image credits: social media
Hindi

बागान के मंदिर, म्यांमार

म्यांमार के प्राचीन शहर बागान में कई प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं जिनकी खूबसूरती देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। सन 1105 में बनाए गए इन मंदिरों का इतिहास बहुत पुराना है।

Image credits: social media
Hindi

कोआई आइलैंड, हवाई

अमेरिका के हवाई द्वीप समूह का एक छोटा सा आइलैंड कोआई किसी जन्नत से कम नहीं है। ये अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। यह एक वॉलकेनो आईलैंड है।

Image credits: social media
Hindi

लोंग शेंग राइस टेरेसेस, चीन

लोंग शेंग राइस टेरेसेस (ड्रैगन बैकबोन) चीन में इसे लोंग राइस ट्रेन्स भी कहा जाता है। यह चीन के गुइलिन से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

नॉर्दन लाइट्स, आइसलैंड

नॉर्दन लाइट्स आइसलैंड अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां के रंगीन पहाड़ और ज्वालामुखी वाली नदियां बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन सबसे खास है नॉर्दन लाइट्स का नजारा।

Image credits: social media
Hindi

रेनबो माउंटेन, चीन

ये कोई पेटिंग नहीं है जनाब, ये है रेनबो माउंटेन। जी हां चीन स्थित इन रंग-बिरंगे पहाड़ों को देखना किसी बेहतरीन अनुभव से कम नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

स्वालबार्ड, नॉर्वे

नॉर्वे के स्वालबार्ड द्वीप में टूरिस्टों की खास रुचि देखने को मिलती है। शाम के समय बर्फ से ढके इस आईलेंड की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: social media
Hindi

ताजमहल, आगरा

दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताजमहल की खूबसूरती देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में स्थित प्यार की अद्भुत निशानी के पूरी दुनिया में चर्चे हैं।

Image credits: social media
Hindi

टोरेस डेल पेन नैशनल पार्क, चिली

दक्षिण अमेरिकी देश चिली के शहर पेटागोनिया में स्थित टोरेस डेल पेन नैशनल पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है। यह दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा पार्क है। 

Image credits: social media

Eid-Milad-Un-Nabi पर अपने हाथ में लगाएं 10ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन

EID पर लगेंगी फलक से आई अप्सरा जब पहनेंगी गौहर खान जैसे 10 सूट

देखते ही लोग कहेंगे माशा अल्लाह, जब पहनेंगी Saba Qamar की 10 तरह सूट

सैटरडे नाइट रहेगी फुल टाइट, दिल्ली की इन 7 जगह पर करें Party