Hindi

Eid-Milad-Un-Nabi पर अपने हाथ में लगाएं 10ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन

Hindi

ईद मिलाद उन नबी मेहंदी डिजाइन

ईद के मौके पर अगर आप बैक हैंड पर अरेबिक मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की केरी और मोर की डिजाइन बनाकर भरे हुए हाथ की अरेबिक मेहंदी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने हाथ के पीछे अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से थोड़े से मोटे कोन से आप राउंड शेप डिजाइन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इजी मेहंदी डिजाइन

ईद के मौके पर आप इस तरह के भरे हुए हाथ की अरेबिक मेहंदी भी लगा सकती हैं। यह बहुत जल्दी लग जाती है और हाथ पर बहुत खूबसूरत भी लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हथेली पर लगाए इस तरह की मेहंदी

ईद के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी भी अपने हाथ में लगा सकती है, जिसमें हाफ सर्किल मेहंदी डिजाइन बना हुआ और उंगलियों पर भी मेहंदी लगाई गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बारीक मेहंदी डिजाइन

मोटे कोन से आउटलाइन करके आप एकदम बारीक मेहंदी फिल करके इस तरह की अरेबिक मेहंदी भी बैक हैंड पर लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोटे कोन से लगाए मेहंदी

अगर आप मेहंदी में डार्क रंग लाना चाहती हैं, तो इस तरह से मेहंदी के मोटे कोन से आप डिजाइन बना सकते हैं और इसके अंदर भी थोड़ी मोटी डिजाइंस ही बनाए, ताकि उसका रंग बहुत खूबसूरत आए।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आप झटपट सिंपल और खूबसूरत मेहंदी हाथ पर लगाना चाहती हैं, तो कलाई पर इस तरह की पतली बेलनुमा डिजाइन भी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर शेप मेहंदी डिजाइन

अगर आपको मेहंदी में शेडिंग अच्छी लगती है और आप फ्लावर शेप की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह मेहंदी आप ट्राई कर सकती हैं। यह थोड़ी ट्रिकी जरूर है लेकिन हाथ में बहुत खूबसूरत लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

ईद के मौके पर इस तरह के भरे हुए हाथ की फुल हैंड मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे इस तस्वीर में मोटे और पतले दोनों कोन से मेहंदी लगाई गई है।

Image credits: facebook

EID पर लगेंगी फलक से आई अप्सरा जब पहनेंगी गौहर खान जैसे 10 सूट

देखते ही लोग कहेंगे माशा अल्लाह, जब पहनेंगी Saba Qamar की 10 तरह सूट

सैटरडे नाइट रहेगी फुल टाइट, दिल्ली की इन 7 जगह पर करें Party

World Tourism Day: दुनिया के वो TOP 10 Place, जहां एक बार जाना बनता है