ईद के मौके पर अगर आप बैक हैंड पर अरेबिक मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की केरी और मोर की डिजाइन बनाकर भरे हुए हाथ की अरेबिक मेहंदी लगा सकती हैं।
अगर आप अपने हाथ के पीछे अरेबिक मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से थोड़े से मोटे कोन से आप राउंड शेप डिजाइन बना सकती हैं।
ईद के मौके पर आप इस तरह के भरे हुए हाथ की अरेबिक मेहंदी भी लगा सकती हैं। यह बहुत जल्दी लग जाती है और हाथ पर बहुत खूबसूरत भी लगती है।
ईद के मौके पर आप इस तरह की मेहंदी भी अपने हाथ में लगा सकती है, जिसमें हाफ सर्किल मेहंदी डिजाइन बना हुआ और उंगलियों पर भी मेहंदी लगाई गई है।
मोटे कोन से आउटलाइन करके आप एकदम बारीक मेहंदी फिल करके इस तरह की अरेबिक मेहंदी भी बैक हैंड पर लगा सकती हैं।
अगर आप मेहंदी में डार्क रंग लाना चाहती हैं, तो इस तरह से मेहंदी के मोटे कोन से आप डिजाइन बना सकते हैं और इसके अंदर भी थोड़ी मोटी डिजाइंस ही बनाए, ताकि उसका रंग बहुत खूबसूरत आए।
अगर आप झटपट सिंपल और खूबसूरत मेहंदी हाथ पर लगाना चाहती हैं, तो कलाई पर इस तरह की पतली बेलनुमा डिजाइन भी लगा सकती हैं।
अगर आपको मेहंदी में शेडिंग अच्छी लगती है और आप फ्लावर शेप की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो यह मेहंदी आप ट्राई कर सकती हैं। यह थोड़ी ट्रिकी जरूर है लेकिन हाथ में बहुत खूबसूरत लगती है।
ईद के मौके पर इस तरह के भरे हुए हाथ की फुल हैंड मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगती है। जैसे इस तस्वीर में मोटे और पतले दोनों कोन से मेहंदी लगाई गई है।