सर्दी में लगाएं 7 फूल, हर वक्त घर में बनी रहेगी खुशबू
Other Lifestyle Sep 28 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
गुलाब
गुलाब क्लासिक हैं और कई किस्मों, रंगों और सुगंधों में आते हैं। सर्दी के मौसम में ये खूब खिलते हैं। बालकनी में गमले में इसे लगाएं। हालांकि गुलाब की थोड़ी देखभाल करनी पड़ती है।
Image credits: pexels
Hindi
गेंदा
गेंदा अपने सुनहरे फूलों के लिए जाना जाता है और यह आपके बगीचे से कीटों को दूर रखने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं इसकी सुंगध बहुत ही अच्छी होती है।
Image credits: Pexels
Hindi
डहलिया
डहलिया रंगों और खिलने वाले आकारों की एक लंबी सीरीज है जो आपके गार्डेन में कलर को जोड़ता है। सर्दी के मौसम में इसे भी लगाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
बारहमासी
होस्टस, डेलीलीज़ और आईरिस जैसे बारहमासी फूल साल-दर-साल वापस आते हैं, जिससे दोबारा रोपण की आवश्यकता कम हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
चमेली
चमेली सर्दी और वसंत में खिलने वाला पौधा है। इसके फूल काफी सुगंधित होते हैं। आप इसे गमले में लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अपराजिता
अपराजिता लता वाला पौधा है। ब्लू कलर का फूल इसका काफी खूबसूरत लगता है। इस फूल का धार्मिक महत्व है। इतना ही नहीं इसके फूल से हर्बल टी भी बनाई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
अड़हुल
अड़हुल भी सर्दी के मौसम में काफी खिलता है। इसे भी आप गमले में आसानी से लगा सकते हैं। हर रोज आपको अलग-अलग रंग के एक दो फूल गमले में देखने को मिलेंगे।