Hindi

सर्दी में लगाएं 7 फूल, हर वक्त घर में बनी रहेगी खुशबू

Hindi

गुलाब

गुलाब क्लासिक हैं और कई किस्मों, रंगों और सुगंधों में आते हैं। सर्दी के मौसम में ये खूब खिलते हैं। बालकनी में गमले में इसे लगाएं। हालांकि गुलाब की थोड़ी देखभाल करनी पड़ती है।

Image credits: pexels
Hindi

गेंदा

गेंदा अपने सुनहरे फूलों के लिए जाना जाता है और यह आपके बगीचे से कीटों को दूर रखने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं इसकी सुंगध बहुत ही अच्छी होती है। 

Image credits: Pexels
Hindi

डहलिया

डहलिया रंगों और खिलने वाले आकारों की एक लंबी सीरीज है जो आपके गार्डेन में कलर को जोड़ता है। सर्दी के मौसम में इसे भी लगाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बारहमासी

होस्टस, डेलीलीज़ और आईरिस जैसे बारहमासी फूल साल-दर-साल वापस आते हैं, जिससे दोबारा रोपण की आवश्यकता कम हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

चमेली

चमेली सर्दी और वसंत में खिलने वाला पौधा है। इसके फूल काफी सुगंधित होते हैं। आप इसे गमले में लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अपराजिता

अपराजिता लता वाला पौधा है। ब्लू कलर का फूल इसका काफी खूबसूरत लगता है। इस फूल का धार्मिक महत्व है। इतना ही नहीं इसके फूल से हर्बल टी भी बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

अड़हुल

अड़हुल भी सर्दी के मौसम में काफी खिलता है। इसे भी आप गमले में आसानी से लगा सकते हैं। हर रोज आपको अलग-अलग रंग के एक दो फूल गमले में देखने को मिलेंगे।

Image credits: Pexels

AI से जानें Heart Blocakges के लक्षण और इसका इलाज कैसे किया जा सकता है

सलमान की 3rd एक्स गर्लफ्रेंड का स्टाइल है HOT, 47 में भी लगती हैं जवां

World Tourism day: ये हैं दुनिया के टॉप 10 टूरिस्ट स्पॉट, जरूर जाएं

Eid-Milad-Un-Nabi पर अपने हाथ में लगाएं 10ट्रेंडी अरेबिक मेहंदी डिजाइन