अंबानी की बेटी ईशा के पास है हवाई जहाज से भी महंगा लहंगा
Other Lifestyle Sep 28 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ईशा अंबानी की शादी दुनिया की महंगी शादी
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जाती है। ईशा अंबानी की शादी में शानदार तैयारी की गई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा अंबानी की शादी कब हुई थी
ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को बिज़नस टाइकून अजय पीरामल के एकलौते बेटे आनंद पीरामल हुई थी। इनके दो जुड़वा बच्चे हैं।
Image credits: social media
Hindi
ईशा अंबानी के लहंगे ने बंटोरी थी सुर्खियां
ईशा अंबानी ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसके चर्चे हर तरफ थे। कहा जाता है कि सोना-चांदी और हीरों से बने लहंगा की कीमत 90 करोड़ रुपए थी।
Image credits: Instagram
Hindi
शादी में खर्च हुए थे 700 करोड़
ईशा अंबानी की शादी का खर्च 700 करोड़ रुपये से ज्यादा था। इस शादी में पूरी दुनिया के बिजनेस घराने के लोग आए थे।
Image credits: Getty
Hindi
क्या वाकई ईशा का लहंगा सबसे महंगा है
ईशा की शादी का लहंगा 90 करोड़ का बताया जाता है। लेकिन यह सबसे महंगा लहंगा नहीं है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया की सबसे महंगी आउटफिट डायमंड वेडिंग ड्रेस है।
Image credits: Instagram
Hindi
साल 2006 में तैयार हुई थी यह वेडिंग ड्रेस
डायमंड वेडिंग ड्रेस को 2006 में डिजाइनर रेनी और सेलिब्रिटी ज्वैलर मार्टिन काट्ज़ ने डिजाइन किया था। रेशम से बने इस लहंगे का कलर सफेद है और इसमें 150 कैरेट के हीरे जड़े हुए हैं।
Image credits: Isha ambani instagram
Hindi
99.85 करोड़ रुपये है कीमत
इस वेडिंग की कीमत वर्तमान में 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में 99.85 करोड़ रुपये है, जो ईशा अंबानी की शादी के लहंगे से कहीं अधिक महंगा है।