Hindi

40+ महिलाएं सेक्सी दिखने के लिए पहने कोमोलिका जैसे 10 ब्लाउज

Hindi

बेहद स्टाइलिश है उर्वशी ढोलकिया के ब्लाउज डिजाइन

टेलीविजन एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया साड़ी हो या लहंगा उस पर बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत ब्लाउज कैरी करती है। आप भी उनसे आइडिया ले सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहन लगेंगी फैशनिस्टा

आज तक आपने चेक्स वाली शर्ट तो खूब पहनी होगी, लेकिन कॉटन साड़ी पर आप इस तरीके का चेक्स वाला ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। अपने स्टाइल को पूरा करने के लिए एक बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज करें ट्राई

शॉर्ट हेयर वाली गर्ल्स पर इस तरह का ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज गजब का हॉट लगेगा। यह सिंपल साड़ी को भी एलीवेट करता है।

Image credits: Getty
Hindi

बेल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर लगे मॉडल

अगर आप इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का बेल स्लीव्स डिजाइन अपने ब्लाउज में डलवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल साड़ी पर पहने वी नेक ब्लाउज

किसी भी सिंपल साड़ी में सिजलिंग लुक पाने के लिए आप डीप नेक वी गले का ब्लाउज पहन सकती हैं। यह बहुत ही ग्लैमरस लुक आपको देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज है फॉरएवर

किसी भी सिंपल चेक्स या कॉटन की साड़ी पर गोल गले का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज करें ट्राई

इस तरह की शिमरी साड़ी पर आप ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव्स का ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही रॉयल लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

उर्वशी ढोलकिया के ब्लाउज को करें रीक्रिएट

उर्वशी के इस वीडियो से आप आइडिया ले सकते हैं। इस वीडियो में वह कई सारे ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज पहनी नजर आ रही है, जिस पर शोल्डर पर डायमंड के कुछ स्ट्रिंग दिए हुए हैं।

Credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर शेप ब्लाउज करें ट्राई

ब्रॉड शोल्डर वाली लेडीज पर इस तरीके का स्क्वायर शेप ब्लाउज बहुत अट्रैक्टिव लगता है। इससे उनके शोल्डर चौड़े नहीं लगते हैं और यह साड़ी को भी बेहतरीन लुक देता है।

Image credits: Instagram

Nita Ambani की बेटी ईशा के पास है 90 करोड़ का लहंगा, लेकिन नहीं है...

ऑफिस में पहन गई ये फ्रंट स्लिट कुर्ती, तो बॉस भी हो जाएंगे इंप्रेस

भगत सिंह के इंस्पिरेशनल देशभक्ति कोट्स युवा के रग-रग में भर देंगे जोश

सर्दी में लगाएं 7 फूल, हर वक्त घर में बनी रहेगी खुशबू