Hindi

इन 9 स्टेप में बनाई जाती है खूबसूरत कांजीवरम साड़ी

Hindi

कठिन बुनाई के लिए फेमस है कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी रेशम से बनाई जाती है जो अपने समृद्ध और कठिन बनाई के लिए फेमस है। तमिलनाडु में बनाई जाने वाली यह साड़ी शिल्प कौशल और आश्चर्यजनक डिजाइन के लिए यह जानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

रेशम का चयन

कांचीवरम साड़ी बनाने के लिए हाई क्वालिटी की रेशम के धागे खरीदे जाते हैं। रेशम फार्मों से इसे खरीदे कर बुनकर लाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रेशम के धागों की होती है रंगाई

रेशम के धागों की होती है रंगाईडिजायर कलर पाने के लिए रेशम के धागों को नेचुरल या फिर केमिकल कलर से रंगा जाता है। पारंपरिक कांजीवरम साड़ियां अपने डिफरेंट रंग के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जरी तैयार करना

कांजीवरम साड़ी में सोने की जरी से बुनाई की जाती है। सोने की जरी बनाने के लिए चांदी के तारों को सोने में डुबोया जाता है। फिर इन ज़री धागों को स्पूल पर लपेटा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बुनाई होती है शुरू

कांजीवरम साड़ियों की बुनाई एक खास और मेहनत वाली प्रक्रिया है। साड़ी बुनकर पारंपरिक हथकरघे पर इसे बुनते हैं।बॉर्डर और पल्लू को अलग से बुना जाता है और फिर साड़ी से अटैच किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

जरी के धागें फिक्स किए जाते हैं साड़ी में

साड़ी में उसके डिजाइन के अनुसार जरी को बुना जाता है। बुनाई की प्रक्रिया लंबी होती है। एक साड़ी को पूरा कने में कई सप्ताह लग सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

धागों की इंटरलॉकिंग

कांजीवरम साड़ी की खास इंटरलॉकिंग की जाती है। यह साड़ी पर एक खूबसूरत पैटर्न बनाती है। इस तकनीक के लिए अत्यधिक कौशल और सटीकता की आवश्यकता होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिनिशिंग टच

साड़ी बुनने के बाद, इसे धोने और पॉलिश करने सहित कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। साड़ी को सख्त करने और उसे एक खास बनावट देने के लिए चावल के स्टार्च के मिश्रण में भिगोया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पल्लू डिजाइनिंग

पल्लू अक्सर कांजीवरम साड़ी का सबसे खूबसूर हिस्सा होता है। जिसमें कठिन और बेहतरीन डिजाइन बनाए जाते हैं। बुनकर इस हिस्से को अलग दिखाने के लिए इस पर विशेष ध्यान देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्वालिटी चेक

यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक साड़ी कांजीवरम साड़ियों से जुड़ी शिल्प कौशल के उच्च मानकों को पूरा करती है, प्रत्येक साड़ी एक हार्ड क्वालिटी चेक से गुजरती है।

Image credits: zari_banarasi Instagram
Hindi

बेचने के लिए हो जाती है तैयार

क्वालिटी चेक के बाद इसे बेचने या  एक्सपोर्ट करने के लिए पैक कर दिया जाता है। अलग-अलग रेंज में यह मौजूद होता है। लेकिन एक अच्छी कांजीवरम साड़ी की कीमत 15 हजार से लाखों तक जाती है।

Image credits: Pinterest

नवरात्रि-करवा चौथ तक परफेक्ट है रश्मिका की तरह 10 साड़ी-सूट डिजाइन

40+ महिलाएं सेक्सी दिखने के लिए पहने कोमोलिका जैसे 10 ब्लाउज

Nita Ambani की बेटी ईशा के पास है 90 करोड़ का लहंगा, लेकिन नहीं है...

ऑफिस में पहन गई ये फ्रंट स्लिट कुर्ती, तो बॉस भी हो जाएंगे इंप्रेस