Hindi

Pitru Paksha 2023:पिंडदान करने जाए Gaya, तो चखें इन 3 मिठाई का स्वाद

Hindi

पितृपक्ष कब से कबतक

पितृपक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से शुरू हो गई है और 14 अक्टूबर तक रहेंगे। भाद्रपद मास के पूर्णिमा से शुरू होता है और आश्विन मास की अमावस्या तक यह रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

गया में दिया जाता है पिंडदान

पितृपक्ष में गया में पिंडदान करने का महत्व होता है। गया को मोक्षस्थली कहा जाता है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि या में भगवान विष्णु स्वयं पितृदेव के रूप में निवास करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिंडदान के जरूरी नियम

गया में जाकर बाल नहीं उतरवाने चाहिए, बल्कि पहले ही मुंडन कराके वहां जाएं। दूध चावल की खीर और खोवा से बना पिंड उत्तम माना गया है। पलाश के पत्ते पर पिंडदान करें।

Image credits: Getty
Hindi

पिंडदान के बाद गया में इन 3 मिठाई का स्वाद चखें

Image credits: Getty
Hindi

तिलकुट

गया में आप जाए और तिलकुट ना खाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है। गया का यह फेमस स्वीट है जो गुड़ या चीनी के साथ तिल को कूटकर बनाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

अनरसा

चावल, गुड़ और तिल और मावा से बनाई जाने वाली यह स्वीट भी यहां काफी फेमस है। इसे यहां खाई और घर लेकर जाइए। 

Image credits: social media
Hindi

बालूशाही

बालूशाही पूरे बिहार का फेमस स्वीट है। ये हर मिठाई के दुकान पर आपको मिल जाएगी। खाने में टेस्टी होता है और इसकी लॉन्ग लाइफ होती है।

Image Credits: social media