Hindi

कांजीवरम से लेकर सीक्वेंस तक,TV की सीता के पास है शानदार साड़ी कलेक्शन

Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी फ्लोरल प्रिटेंड जॉर्जेट साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं। इस तरह की साड़ी घर और बाहर दोनों जगह पहनने के लिए परफेक्ट होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन की साड़ी

प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में देबिना काफी जंच रही हैं। इस तरह की साड़ी कम बजट में आ जाती है और पहनने के बाद लुक काफी सुंदर दिखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल प्रिटेड ऑर्गेंजा साड़ी में देबिना काफी ग्लैमरस लुक दे रही हैं। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ उन्होंने मोतियों की माला पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

राजस्थानी प्रिंट साड़ी

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी का यह साड़ी डिजाइन नवरात्रि में डांडिया खेलने के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

यंग गर्ल में इन दिनों रफल साड़ी ट्रेंडे में हैं। देबिना ने रफल साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज को पेयर किया है जो काफी यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

देबिना की यह साड़ी शिफॉन और साटन की बनी है। बॉटम में रेड साटन है जबकि पल्लू पर सिल्वर वर्क करके रफल टच दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में देबिना काफी अच्छी लग रही हैं। यूनिक लुक देने के लिए उन्होंने चश्मा पहन रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्क साड़ी

देबिना ने गोल्डन प्लेन सिल्क साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पेयर किया है। वहीं गोल्डन हार के साथ वो ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट की साड़ी

देबिना ने प्यूजन नेट साड़ी को काफी ग्लैमरस ढंग से पहना है। डीप नेक ब्लाउज के साथ प्लेटेड पल्लू काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली साड़ी

नवरात्रि आने वाली है इस मौके पर आप देबिना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

फुर्र होगी गर्मी, पहनें YRKKH की Pranali Rathod जैसी 10 कॉटन कुर्तियां

लगेंगी OUT OF The World, जब जेनेलिया डिसूजा के 10 लुक्स को करेंगी COPY

ये 8 Gadgets आपके घर को बना देंगे एकदम हाइटेक, आपका काम होगा बहुत कम

Pitru Paksha 2023:पिंडदान करने जाए Gaya, तो चखें इन 3 मिठाई का स्वाद