लगेंगी OUT OF World, जब जेनेलिया डिसूजा के 10 लुक्स को करेंगी COPY
Hindi

लगेंगी OUT OF World, जब जेनेलिया डिसूजा के 10 लुक्स को करेंगी COPY

ब्लैक साड़ी विथ सिल्वर ईयरिंग्स
Hindi

ब्लैक साड़ी विथ सिल्वर ईयरिंग्स

जेनेलिया डिसूजा ब्लैक साड़ी के साथ सिल्वर ईयरिंग्स और मांग टीका पहनकर काफी स्टनिंग लग रही हैं। अगर साड़ी में कुछ अलग दिखना है तो अदाकारा के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
क्रॉप टॉप विथ देसी लुक
Hindi

क्रॉप टॉप विथ देसी लुक

जेनेलिया क्रॉप टॉप के साथ सिल्वर ज्वेलरी को पेयर करके यूनिक लुक देने की कोशिश की हैं। उनपर ये लुक काफी जंच रहा है। 

Image credits: Instagram
रफल ब्लाउज
Hindi

रफल ब्लाउज

शिमरी सी थ्रू साड़ी के साथ जेनेलिया ने रफल ब्लाउज को पेयर किया है। बंद गला के ऊपर रफल लुक दिया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड सूट विथ सिल्वर ज्वेलरी

गले में सिल्वर नेकलेस, खूबसूरत टॉप और चूड़ियां जेनेलिया डिसूजा गोल्डन सूट के साथ काफी प्यारी लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग ईयरिंग्स विथ सूट

जेनेलिया डिसूजा ने रेड सूट के साथ यूनिक ईयरिंग्स को जोड़ा है। नवरात्रि के मौके पर आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जेनेलिया झुमका लुक

जेनेलिया का यह लुक है ना काफी प्यारा। साड़ी और डीप नेक ब्लाउज के साथ अदाकारा ने लॉन्ग झुमका को चुना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल ब्लाउज स्लीव्स

जेनेलिया ने डार्क चॉकलेट कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है। इसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी का टच दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी विथ चोकर

जेनेलिया डिसूजा ने ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ चोकर को पहना है। इतना ही नहीं मांग भी उन्होंने साइड निकालते हुए जुड़ा बनाया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट -टॉप विथ लॉन्ग ईयरिंग्स

आम तौर पर जहां लड़कियां वेस्टर्न आउटफिट के साथ छोटी ईयरिंग्स पहनती हैं। वहीं जेनेलिया ने लॉन्ग ईयरिंग्स पहनकर एक यूनिक लुक देने की कोशिश की है। 

Image credits: Instagram

ये 8 Gadgets आपके घर को बना देंगे एकदम हाइटेक, आपका काम होगा बहुत कम

Pitru Paksha 2023:पिंडदान करने जाए Gaya, तो चखें इन 3 मिठाई का स्वाद

किसी महल से कम नहीं है सानिया मिर्जा का घर, यकीन नहीं, तो देखें PICS

आपके वो हो जाएंगे फिदा जब पहनेंगी जैकलीन जैसी 10 साड़ियां