Hindi

लगेंगी हूर परी, जब Navratri 2023 में पहनेंगी 9 आलिया कट कुर्ती

Hindi

पिंक आलिया कट कुर्ती

पिंक कलर के कुर्ती में आलिया भट्ट काफी खूबसूरत लग रही हैं। इन दिनों इस तरह की कुर्ती चलन में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेज कलर की आलिया कट कुर्ती

आलिया कट कुर्ती की खासियत उसका डीप नेक और अपर पैटर्न होता है। कॉटन की ये कुर्ती ना सिर्फ दिखने में स्टाइलिश लगती है बल्कि इसे कैरी करना भी आसान है।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया कट शरारा सेट

आलिया भट्ट फ्लोरल प्रिटेंड शरारा कट में बहुत ही सुंदर लग रही हैं इस नवरात्रि को आप इस तरह की खूबसूरत शरारा सेट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

आलिया कट व्हाइट ड्रेस

एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने वाली यह कुर्ती आपको कम कीमत में आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

आलिया कट सूट विथ ऑर्गेंजा दुपट्टा

आलिया कट सूट जिसका फ्रंट ओपन है इसे नवरात्रि के मौके पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा काफी यूनिक लुक देने वाला है। ऑनलाइन इस तरह का सूट 3-5 हजार में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

रेड चुनरी प्रिटेंड सूट

आलिया कट में बनी यह रेड चुनरी प्रिटेड सूट नवरात्रि के लिए परफेक्ट है। माता के पूजा के दौरान आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव्स आलिया कट सूट

आलिया कट स्टाइल में बने इस सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा है। इस तरह का आउटफिट आप पर्व-त्योहार के साथ ऑफिस में भी बड़े आराम से पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेड सूट विथ प्लाजो

रेड आलिया कट सूट के साथ प्लाजो पैट खूबसूरत लुक दे रहा है। नवरात्रि पर जब आप इसे पहनकर घूमने निकलेंगी तो लोग आपके लुक की तारीफ किए बैगर नहीं रहेंगे।

Image credits: social media

संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह पीला फूल, जानें 7 औषधीय लाभ

Navratri पर लगेंगी सुंदरी, Kajal Agrawal जैसी पहनें 10 बनारसी साड़ियां

कांजीवरम से लेकर सीक्वेंस तक,TV की सीता के पास है शानदार साड़ी कलेक्शन

फुर्र होगी गर्मी, पहनें YRKKH की Pranali Rathod जैसी 10 कॉटन कुर्तियां