Hindi

पतली-दुबली लड़कियों के लिए बेस्ट है अनुष्का शर्मा के ये 10 आउटफिट

Hindi

शिमरी वनपीस

अनुष्का शर्मा बरगंडी कलर के वनपीस में काफी ग्लैमरस लग रही है। सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लैक वनपीस में अनुष्का का कर्वी फिगर

अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर के वनपीस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। स्लिम फिगर की लड़कियों पर इस तरह का आउटफिट काफी जंचने वाला है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लू गोल्डन मिक्स ड्रेस

विराट कोहली की पत्नी का ये आउटफिट काफी सुंदर लग रहा है। फुल स्लीव्स के साथ नी-लेंथ ड्रेस किसी भी ईवेंट के लिए बेहतरीन लुक बन सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

चेक ड्रेस

चेक शॉर्ट ड्रेस में अनुष्का शर्मा सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। पतली दुबली लड़कियों पर ये आउटफिट काफी परफेक्ट लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लू स्लिट ड्रेस

ब्लू स्लिट ड्रेस में अनुष्का काफी सेक्सी लुक दे रही है। इस तरह की ड्रेस स्लिम फिगर वाली लड़कियों पर ज्यादा अच्छी लगती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट जंप सूट

अनुष्का शर्मा व्हाइट स्लीवलेस जंप सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। ऑफिस गोइंग गर्ल उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साइड कट ड्रेस विथ स्टोल

ब्लैक कलर के ड्रेस के साथ अनुष्का ने स्टोल को फ्रंट लुक देते हुए बेल्ट से टक किया है। जो काफी यूनिक लग रहा है। 

Image credits: Getty
Hindi

टॉप विथ टाइट पैंट

अनुष्का शर्मा ने ब्लैक टॉप के साथ चमकीला टाइट पैंट पेयर किया है। पतली दुबली लड़कियों के लिए अदाकारा का यह लुक बेस्ट है।

Image credits: Getty
Hindi

नेट की साड़ी

नेट की साड़ी अनुष्का शर्मा पर काफी जंच रही है। पर्व त्योहार के लिए अदाकारा के इस लुक को स्लिम गर्ल रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Getty

लगेंगी हूर परी, जब Navratri 2023 में पहनेंगी 9 आलिया कट कुर्ती

संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह पीला फूल, जानें 7 औषधीय लाभ

Navratri पर लगेंगी सुंदरी, Kajal Agrawal जैसी पहनें 10 बनारसी साड़ियां

कांजीवरम से लेकर सीक्वेंस तक,TV की सीता के पास है शानदार साड़ी कलेक्शन