Hindi

7 ऐसे डॉग जिसे ट्रेनिंग देना है जरूरी, नहीं तो बन सकते हैं जानलेवा

Hindi

डोबर्मन पिंसर (Doberman Pinscher)

डोबर्मन पिंसर काफी तेज और ट्रेंड होते हैं। लेकिन अगर इनका सोशलाइजेशन ना किया जाए तो अजनबियों के लिए यह आक्रामक हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रॉटवीलर (Rottweiler)

रॉटवीलर काफी पावरफुल और प्रोटेक्टिव होते हैं। सोशलाइजेशन और ट्रेनिंग के बाद वे एक अच्छे फैमिली डॉग हो सकेत हैं। लेकिन बिना ट्रेनिंग इन्हें पालना खतरनाक हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

बुलमास्टिफ़ (Bullmastiff)

ये कुत्ते बड़े पावरफुल होते हैं और सिक्यूरिटी पर्पस से इन्हें पाला जाता है। इनका ट्रेनिंग और सोशलाइजेशन बहुत जरूरी है। जो पहली बार डॉग पालने जा रहे हैं वो भूलकर भी इसे ना पालें।

Image credits: pexels
Hindi

पिट बुल टेरियर (Pit Bull Terrier)

पिट बुल अक्सर कुत्तों के हमलों में शामिल होने के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। इस नस्ल के कुत्ते को ट्रेनिंग देनी की जरूरत होती है। यह काफी वफादार होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

जर्मन शेफर्ड (German Shepherd)

जर्मन शेफर्ड अपनी बुद्धिमत्ता और वफादारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन्हें भी ट्रेनिंग देना बहुत जरूरी होता है। इन्हें एक ऐसे मालिक की जरूरत होती है जो इन्हें इनकी सीमा में रखें।

Image credits: Getty
Hindi

अकिता(Akita)

अकिता अपनी वफादारी और सुरक्षात्मक प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं। ये ट्रेनिंग के बाद एक अच्छे फैमिली डॉग हो सकते हैं। लेकिन दूसरे कुत्ते से ये घुलमिल नहीं सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

साइबेरियन हस्की (Siberian Husky)

हस्की अपनी स्वतंत्रता और हाई एनर्जी के लिए जाने जाते हैं। ये जिद्दी होते है। ये कभी भी आक्रामक हो सकते हैं। इसलिए इनकी ट्रेनिंग बहुत जरूरी होता है।

Image credits: pixabay

कांचीपुरम से कसावु तक, ये हैं 7 एक्सपेंसिव साउथ इंडियन साड़ियां

Mahira Khan की 10 साड़ी कलेक्शन अपने वार्डरोब में जरूर करें शामिल

लगेंगी परम सुंदरी, जब पहनेंगी वाणी कपूर की तरह 10 लहंगा-साड़ी

हिना खान से आखिर क्यों दूर ही रहते हैं दोस्त