श्रद्धा कपूर ने फ्लोरल पैटर्न लहंगा के साथ लो कट ब्लाउज पहन रखा है। साड़ी के साथ आप इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi
स्ट्रिप ब्लाउज
साड़ी के साथ इन दिनों स्ट्रिप ब्लाउज भी ट्रेंड में हैं। अगर बाजू पतली है तो फिर इस तरह के ब्लाउज को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi
डीप वीनेक ब्लाउज
श्रद्धा कपूर ने प्लेन साड़ी के साथ डीप वीने क ब्लाउज को पेयर किया है। स्लीवलेस पैटर्न में बना यह ब्लाउज काफी बोल्ड लुक देता है।
Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट नेक शेप ब्लाउज
इन दिनों स्वीट हार्ट नेक शेप ब्लाउज भी काफी फैशन में है। साड़ी या लहंगे के साथ यह काफी हॉट लुक देता है।
Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज
श्रद्धा ने पीच कलर के लहंगे के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को पहन रखा है। बाजू पर लड़ियां लटकी हैं। जो उसे यूनिक लुक दे रहा है। आप भी इस करवा चौथ इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कीजिए।
Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi
हार्ट नेक ब्लाउज
लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी चलन में हैं। डीप नेक ब्लाउज को हार्ट शेप में कट किया गया है। इसके साथ फुल स्लीव्स लगाकर यूनिक बनाने का काम डिजाइनर कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
मल्टीकलर साड़ी के साथ श्रद्धा कपूर ने ब्लैक कलर का स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज पहन रखा है। इस तरह का ब्लाउज सिंपल और सोबर लुक देने का काम करता है।
Image credits: shraddha kapoor Instagram
Hindi
डीप राउंड नेक ब्लाउज
स्ट्रिप ब्लाउज के नेक को डीप राउंड शेप में बनाया गया है। हुक को पीछे से टक किया गया है। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज भी काफी सुंदर लुक देता है।