Hindi

गोल्डन आउटफिट में Aishwarya Rai का जलवा, रैंप पर दिया किलर पोज

Hindi

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या के जलवे

ऐश्वर्या राय नेLoreal पेरिस फैशन वीक में अपने ब्यूटी ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया। सबकी निगाहें उपर टिक गई थीं। वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Getty
Hindi

49 साल के ऐश्वर्या के जलवे बरकरार

ऐश्वर्या राय भले ही 49 साल की हो गई हैं। लेकिन उनकी स्टाइल और खूबसूरती बरकरार है। वो जब भी रैंप वॉक करती हैं तो लाखों लोगों की धड़कने रुक जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्डन आउटफिट में ऐश्वर्या ने लूटी महफिल

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय गोल्डन आउटफिट में डैजलिंग ब्यूटी लग रही थीं। रैंप पर जब वो वॉक कर रही थी तो ऐसा लग रहा था कि आसमान से कोई अप्सरा धरती पर उतर आई हो।

Image credits: Getty
Hindi

गाउन के साथ केप कैरी किया

ऐश्वर्या राय ने गोल्डन गाउन के साथ केप भी कैरी किया था। रैप पर जब वो उसे लहराते हुए वॉक कर रही थी तो कैमरे की फ्लैश लाइट बंद ही नहीं हो रही थीं।

Image credits: Getty
Hindi

सॉफ्ट कर्ल हेयर और लाइट मेकअप

ऐश्वर्या राय ने रैंप वॉक के लिए बालों को नया कलर दिया था। उन्होंने अपने बाल को सॉफ्ट कर्ल करते हुए खुला छोड़ रखा था। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप किया था।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लाइंग किस से किया घायल

ऐश्वर्या राय जिस भी फैशन शो में जाती हैं वो फ्लाइंग किस और आंख मारना नहीं भूलती है। ये उनका सिग्नेचर पोज है जो पेरिस फैशन वीक में भी देखने को मिला।

Image credits: Getty
Hindi

लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं ऐश

ऐश्वर्या राय काफी सालों से लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं। वो पेरिस फैशन वीक में अपने ब्रांड के लिए रैंप वॉक करने पहुंची थीं।

Image credits: Getty

Idea! मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं ये 7 Trendy Outfit

सिंदूर खेला में चुनें 10 बंगाली साड़ियां, आप पर खूब जचेगी जामदानी!

हूर की तरह लगेंगी हसीन, पहनकर तो देखें Mahira Khan जैसे 10 सलवार सूट

पति पर गिरेंगी बिजलियां, जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन