Hindi

MS Dhoni ने कराई Blonde हेयर स्टाइल, पिछले IPL से कर रहे थे इंतजार

Hindi

माही ने कराया नया हेयरकट

महेंद्र सिंह धोनी अपनी लुक की वजह से एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उनका नया हेयरकट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

धोनी से कराए ब्लॉन्ड

धोनी अक्सर नए हेयरस्टाइल से सुर्खियां बटोरा करते हैं। वह कभी अपने बाल बढ़ा लेते हैं, कभी साइड कट करा लेते हैं। इस बार उन्होंने ब्लॉन्ड कराए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ये है धोनी का हेयर स्टाइलिस्ट

आलिम हाकिम ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर धोनी का फोटो शेयर किया है। धोनी की नई फोटो देख फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश सुनहरे रंग

एम एस धोनी ने इस बार अपने बालों को थोड़ा बड़ा रखा है और लाइट शेड में हल्का सा कलर भी कराया है। उन्होंने ब्लैक के साथ ऐश सुनहरे बाल कराए हैं, जो कि काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सालभर से हेयरस्टाइल का इंतजार

पिछले आईपीएल से पहले जब हर कोई अपने बालों को शार्प और छोटा कर रहा था, उस समय माही ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को एक फैन मेड फोटो दिखाई थी, जिसमें उनके बाल लंबे थे। 

Image credits: instagram
Hindi

सालभर किए लंबे बाल

हेयर स्टाइलिस्ट भी फोटो देखकर फैन बन गया था और उसने धोनी से बालों को बड़े करने का अनुरोध किया था। तब से अब जाकर ये हेयर स्टाइल संभव हो सकती है।

Image credits: instagram

नाखूनी की कीमत में आएंगी 3 मर्सिडीज, दुनिया की सबसे महंगी Nail Polish

ननद को दें Monalisa जैसी 10 बनारसी साड़ी, भाभी से कभी नहीं होगी लड़ाई!

गोल्डन ड्रेस में Aishwarya Rai ने किया किलर वॉक, तो देखती रह गई दुनिया

Idea! मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं ये 7 Trendy Outfit