6 सबसे महंगे जानवर, गाय की कीमत है 8 करोड़ से भी ज्यादा
Hindi

6 सबसे महंगे जानवर, गाय की कीमत है 8 करोड़ से भी ज्यादा

अरबी घोड़ा
Hindi

अरबी घोड़ा

यह घोड़ो का सबसे पुराना और रॉयल नस्ल है, जो कि अरब प्रायद्वीप में पाया जाता है। इसका सिर और तराशी हुई गर्दन के साथ एक लंबी पूंछ होती है। इसकी कीमत $100,000 (₹ 74,47,260) आंकी गई है।

Image credits: social media
लैवेंडर एल्बिनो बॉल पाइथन
Hindi

लैवेंडर एल्बिनो बॉल पाइथन

लैवेंडर एल्बिनो बॉल पाइथन रेसस्सिव जीन है। इसकी कीमत 40,000 डॉलर (₹ 29,78,904) लगाई है। पीले चिह्नों और लाल आंखों की वजह से ये दुनिया में सबसे सुंदर साँपो में से है।

Image credits: social media
मिस मिस्सी
Hindi

मिस मिस्सी

मिस मिस्सी होल्स्टीन नस्ल की एक गाय है। ये गाय औसत गाय की तुलना में 50 फीसदी अधिक दूध का उत्पादन करती है। दुनिया में सबसे महंगी गाय की कीमत 1,200,000 डॉलर (₹ 8,93,67,120) है। 

Image credits: social media
Hindi

तिब्बती कुत्ता

तिब्बती कुत्ता, दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता माना जाता है। यह एक शेर की तरह लगता है। इनकी कीमत 582,000 डॉलर (₹ 7,81,495) है। यह समाज में धन के संकेत के रूप में माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सफेद शेर के बच्‍चे

शेर की ये प्रजाति बहुत दुर्लभ हैं और इनकी गणना करना बहुत मुश्किल हो जाता है।इसकी कीमत $ 140,000 (₹ 1,04,26,164) लगाई गई है। इनका पहली बार 1938 में पता चला था।

Image credits: social media
Hindi

सवाना कैट

एक हाईब्रिड कैट ब्रीड है। यह एक पालतू बिल्‍ली होती है, जिसकी कीमत 1500 - 22,000 डॉलर (18,30,991 रुपए) तक होती है।

Image credits: social media

Jivitputrika में लगेंगी हसीन, जब धारण करेंगी साई पल्लवी की तरह 9 साड़ी

Sikkim के ये 10 Place जन्नत जैसा कराएंगे एहसास, एक बार करें एक्सप्लोर

1st करवा चौथ व्रत के लिए बेस्ट हैं Shweta Tiwari के 10 Lehenga Designs

ऑक्टोपस से लेकर कंगारु तक 10 ऐसे जानवर, जिनके पास है जादुई ताकत