Hindi

ऑफिस गोइंग मुस्लिम गर्ल के लिए बेस्ट है सबा इब्राहिम के ये 10 सूट

Hindi

ब्लैक प्रिटेंड कॉटन सूट

ब्लैक प्रिटेंड कॉटन सूट ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट ड्रेस है। सबा इब्राहिम के इस सूट लुक को आप आसानी से कॉपी और कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक अनारकली सूट

सबा इब्राहिम पिंक अनारकली सूट में सुंदर लग रही हैं। कम घेरे वाले अनारकली सूट को आप ऑफिस में पहनकर आराम से जा सकती हैं। इस तरह का सूट कम बजट में आपके वार्डरोब में आ जाएगा।

Image credits: saba ibrahim
Hindi

ब्लू सूट विथ प्लाजो

ब्लू प्रिटेंड सूट विथ प्लाजो में दीपिका कक्कड़ की ननद बहुत ही प्यारी लग रही हैं। सबा ने येलो हिजाब को बांधकर पूरे लुक को काफी यूनिक बना दिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सूट

है ना सबा का यह सूट ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट। कॉटन का यह सूट ना सिर्फ ऑफिस में कलीग की तारीफ आपको दिलाएगा, बल्कि आप दिन भर इसे पहनकर कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे सूट विथ येलो दुपट्टा

ग्रे कलर के स्ट्रेट सूट के साथ आप प्लाजो पैंट पेयर कर सकती हैं। सबा का यह सूट आपको ऑनलाइन 1000-2500 के रेंज में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन प्रिटेंड सूट

ऑफिस में किसी ओकेजन पर सबा के इस सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्रीन सूट पर गोल्डन वर्क इसे काफी खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक फ्लोरल अनारकली सूट

शिफॉन के कपड़े से बने ब्लैक कलर का अनारकली सूट काफी सुंदर लुक दे रहा है। ऑफिस में आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। हर कोई सूट और आपके लुक की तारीफ करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सी-ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

अगर आपको एंब्रॉयडरी वाली ड्रेस अच्छी लगती है तो फिर इस तरह का सूट अपने वार्डरोब में जरूर रखें। ऑफिस भी आप इसे आसानी से पहनकर जा सकती हैं। सबा की तरह मिसमैच हिजाब लेना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ब्लू सूट

व्हाइट सूट पर जिस तरह ब्लू कलर से डिजाइन बनाया गया है वो काफी प्यारा है। इस तरह के सूट को भी आप ऑफिस पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram

6 सबसे महंगे जानवर, गाय की कीमत है 8 करोड़ से भी ज्यादा

Jivitputrika में लगेंगी हसीन, जब धारण करेंगी साई पल्लवी की तरह 9 साड़ी

Sikkim के ये 10 Place जन्नत जैसा कराएंगे एहसास, एक बार करें एक्सप्लोर

1st करवा चौथ व्रत के लिए बेस्ट हैं Shweta Tiwari के 10 Lehenga Designs