5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर डे मनाया जाता है। इस मौके पर लेडीज टीचर्स विद्या बालन के साड़ी लुक को स्कूल जाने के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
विद्या बालन की कॉटन सिल्क साड़ी को आप स्कूल में पहनकर जा सकती हैं। ये आपको सिंपल और सोबर लुक देगा।
स्कूल में दिन भर टीचर्स को खड़े होकर बच्चे को पढ़ाना होता है। ऐसे में खुद को कंफर्टेबल रखना जरूरी है। आप विद्या बालन की तरह कॉटन की साड़ी को अपना ऑप्शन बना सकती हैं।
स्कूल में थोड़ा हटकर लुक पाना चाहती हैं तो फिर विद्या बालन की इस साड़ी को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
विद्या बालन की ये साड़ी लग रही है ना खूबसूरत। स्कूल में जब आप इस तरह की साड़ी को पहनकर जाएंगी तो सब आपकी तारीफ करेंगे।
रेड कलर की कॉटन साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। स्कूल के किसी इवेंट के दौरान टीचर्स इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।
स्कूल में किसी तरह का फंक्शन हो तो फिर आप विद्या बालन की इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि प्योर सिल्क साड़ी को लेने के लिए आपको थोड़ी अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी।
बेहद ही सॉफ्ट सुता साड़ी आज के जेनरेशन की हर लड़की को पसंद है। यह दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही कंफर्टेबल भी रखता है।
स्कूल में जब आप विद्या बालन की इस साड़ी को पहनकर जाएंगी तो यकीन मानिए सब आपको ही देखेंगे।