Hindi

टीचर्स को पाना है टशन लुक, तो विद्या बालन की ये 10 साड़ी करें रिक्रिएट

Hindi

वर्ल्ड टीचर्स डे पर साड़ी लुक

5 अक्टूबर को वर्ल्ड टीचर डे मनाया जाता है। इस मौके पर लेडीज टीचर्स विद्या बालन के साड़ी लुक को स्कूल जाने के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कॉटन सिल्क साड़ी

विद्या बालन की कॉटन सिल्क साड़ी को आप स्कूल में पहनकर जा सकती हैं। ये आपको सिंपल और सोबर लुक देगा।

Image credits: Getty
Hindi

कॉटन साड़ी

स्कूल में दिन भर टीचर्स को खड़े होकर बच्चे को पढ़ाना होता है। ऐसे में खुद को कंफर्टेबल रखना जरूरी है। आप विद्या बालन की तरह कॉटन की साड़ी को अपना ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लोरल प्रिटेड साड़ी

स्कूल में थोड़ा हटकर लुक पाना चाहती हैं तो फिर विद्या बालन की इस साड़ी को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट प्रिटेंड साड़ी विद मैरुन बॉर्डर

विद्या बालन की ये साड़ी लग रही है ना खूबसूरत। स्कूल में जब आप इस तरह की साड़ी को पहनकर जाएंगी तो सब आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

रेड प्योर कॉटन साड़ी

रेड कलर की कॉटन साड़ी देखने में काफी खूबसूरत लगती है। स्कूल के किसी इवेंट के दौरान टीचर्स इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

सिल्क साड़ी

स्कूल में किसी तरह का फंक्शन हो तो फिर आप विद्या बालन की इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि प्योर सिल्क साड़ी को लेने के लिए आपको थोड़ी अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सुता साड़ी

बेहद ही सॉफ्ट सुता साड़ी आज के जेनरेशन की हर लड़की को पसंद है। यह दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही कंफर्टेबल भी रखता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

स्कूल में जब आप विद्या बालन की इस साड़ी को पहनकर जाएंगी तो यकीन मानिए सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: Instagram

काली मिर्च के छोटे दानों के बड़े कमाल, रोज खाने के हैं ये फायदे

गुलाब की 8 वैरायटी से महकाएं अपनी बगिया, पड़ोसन भी मांगेगी कलम

ऑफिस गोइंग मुस्लिम गर्ल के लिए बेस्ट है सबा इब्राहिम के ये 10 सूट

6 सबसे महंगे जानवर, गाय की कीमत है 8 करोड़ से भी ज्यादा