Hindi

Navratri:गरबे की रात लगेंगी अप्सरा, जब पहनेंगी इस तरह की 10 लहंगा-चोली

Hindi

लहंगा चोली विथ जैकेट

इस बार नवरात्रि में आप  सोनाक्षी सिन्हा के लहंगा डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। लहंगा के साथ लॉन्ग जैकेट पहनकर जब आप गरबा करेंगी तो सब आपको ही देखते रह जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन क्रश्ड लहंगा

माधुरी दीक्षित का ग्रीन लहंगा गरबा नाइट के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरह का लहंगा आप ऑनलाइन 3000-5000 के बीच में खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

गरबा नाइट में लहंगा और चोली से लोगों की आंखों को रोशनी से सराबोर करना चाहती हैं तो आलिया की तरह मिरर लहंगा खरीदें। गरबा नाइट में आप छा जाएगी ये गारंटी है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा विथ हैवी दुपट्टा

गरबा नाइट में कम वर्क वाले लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा पेयर करके इसे और खूबसूरत बना सकती हैं। सारा अली खान के इस लहंगे को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा चोली

मल्टी कलर लहंगा चोली गरबा नाइट के लिए परफेक्ट ऑप्शन होता है। बॉलीवुड अदाकारा की तरह आप ब्लाउज का स्लीव्स इस बार लॉन्ग बफ स्टाइल में बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ब्लाउज विथ प्रिटेंड लहंगा

शिल्पा शेटी का यह लहंगा-चोली गरबा के लिए काफी अच्छा विकल्प है। शिमरी ब्लाउज के साथ मल्टीकलर प्रिटेंड लहंगा और नेट का दुपट्टा हमेशा ट्रेंड में रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर प्रिटेंड लहंगा

अगर आप गरबा नाइट में अपने घेरेदार लहंगा में राउंड एंड राउंड घूमना चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर का यह लहंगा सही रहेगा। कंफर्टेबल होने के साथ-साथ ये आपको स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस लहंगा

सीक्वेंस साड़ी के साथ-साथ लहंगा में इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप मल्टी कलर का सीक्वेंस लहंगा इस गरबा नाइट के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा

अगर आप सिंपल और सोबर लुक गरबा नाइट में रखना चाहती हैं तो अनन्या पांडेय के इस लहंगे को रिक्रिएट कर सकती हैं। कम बजट में इस तरह का लहंगा आ जाता है।

Image credits: Instagram

भूलकर भी घर में ना लगाएं 7 Plants, हो जाएंगे कंगाल!

जीती जागती अप्सरा! इन 8 पाकिस्तानी एक्ट्रेस के आगे इंडियन ब्यूटी फेल

मन को मिलेगा सुकून, जब गार्डन में खिले देखेंगे व्हाइट कलर के ये 7 फूल

टीचर्स को पाना है टशन लुक, तो विद्या बालन की ये 10 साड़ी करें रिक्रिएट