Hindi

दूध सा गोरा हो जाएगा चेहरा, लगाएं 6 होममेड उबटन

Hindi

संतरा-चावल उबटन

संतरे के छिलके का पाउडर, चावल का आटा, मुलेठी पाउडर, शहद और पानी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लहाएं और फिर चेहरा धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

एक्सफोलिएट उबटन

बेसन, आटा, हल्दी पाउडर, गुलाब जल और दही को आवश्‍यकतानुसार मिलाएं। फिर ब्रश का इस्‍तेमाल करके चेहरे पर फैलाएं। अब गीला करके धीरे से एक्सफोलिएट करें और फिर धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

डीप क्‍लीनिंग उबटन

ओट्स आटा, चंदन पाउडर, गुलाब पाउडर और एलोवेरा जैल मिलाएं। आवश्यकता होने पर महीन पेस्ट बनाने के लिए पानी मिलाएं। ब्रश का उपयोग करके इसे अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में चेहरा धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

आटे-बेसन का उबटन

एक चम्मच आटा, बेसन, हल्दी, चंदन का पाउडर और गुलाबजल लें। मिश्रण को मिलाएं। अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो आप इस उबटन में दूध भी मिला सकते हैं। फिर इसे धो लें।

Image credits: pexels
Hindi

मूंग दाल का उबटन

मूंग दाल से बना यह उबटन भी फायदेमंद है। काली उड़द दाल, हरी मूंग की दाल लेकर पीस लें। इसमें चंदन का पाउडर और चुटकीभर हल्दी मिलाएं। चेहरे पर 10 मिनट लगाए और फिर कमाल देखें।

Image credits: pexels
Hindi

दाग-धब्बे छुड़ाने वाला उबटन

बेसन, चंदन पाउडर, मिल्क पाउडर, हल्दी, नींबू का रस और शहद को साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। उबटन को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के हाथ से मलते हुए धो लें। इससे टैनिंग भी हटेगी।

Image credits: pexels

गजब! जमीन के नीचे बहती हैं ये नदियां, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग

दीवाली में Wow फैक्टर जोड़ देंगे 8 Blouse Design, लगेंगी हुस्न परी

Diwali 2023 पर लगेंगी पटाखा, पहनें Akanksha Puri जैसे 9 लहंगे

फुलझड़ी सी खिल उठेंगी, अगर दीपावली पर पहन लिए Falaq Naaz जैसे 10 सूट