Hindi

10 PHOTOS:पारुल चौहान के पास है रेखा को टक्कर देने वाली कांजीवरम साड़ी

Hindi

पारुन चौहान का साड़ी प्रेम

‘सपना बाबुल का...बिदाई’ समेत कई टीवी सीरियल कर चुकी पारुल चौहान के पास बेहतरीन साड़ियों का कलेक्शन हैं। जिसमें कांजीवरम और बनारसी साड़ी भी शामिल है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर कांजीवरम साड़ी

पारुल चौहान पर्पल, ग्रीन और गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के साथ ओपन लाइट कर्ल हेयर और सिंदूर उन्हें किसी देवी की तरह प्रतीत करा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

इस लुक को देखकर रेखा की याद आ गई ना। पारुल चौहान की गोल्डन कांजीवरम साड़ी फेस्टिव सीजन और शादी में शामिल होने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

पारुल चौहान इस बनारसी साड़ी में काफी एलिगेंट लुक दे रही है। कानों में बड़ी सी ईयरिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी कई वैराइटी में मिलती है। जिसमें से एक यह भी है। इस तरह के कांजीवरम साड़ी को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ब्लैक मिक्स कांजीवरम साड़ी

पारुल चौहान गोल्डन ब्लैक मिक्स कांजीवरम साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। इस तरह की अच्छी साड़ी खरीदने के लिए 10 हजार से उपर खर्च करने होंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सिल्वर मिक्स कांजीवरम साड़ी

गोल्डन सिल्वर मिक्स कांजीवरम साड़ी रेखा की फेवरट साड़ियों में से एक है। पारुल को भी इस तरह की साड़ी पसंद है। वो रेखा को कॉपी करती इस तस्वीर में दिख रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू सिल्वर मिक्स सिल्क साड़ी पारुल चौहान पर काफी जंच रही है। बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाकर उन्होंने खुद को सजाया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो रेड सिल्क साड़ी

करवा चौथ में पारुल चौहान की तरह साड़ी पहनकर पिया का दिल चुरा सकती हैं। येलो रेड मिक्स सिल्क की साड़ी अच्छे रेंज में आपको ऑनलाइन अभी मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

‘बिदाई’ की 'रागिनी' साड़ी में स्टनिंग लुक देती हैं। इसलिए वो ज्यादातर आपको साड़ी में नजर आएंगी। 

Image credits: Instagram

21 साल का डॉक्टर बना लड़की, फिल्मों में कर रहा काम, जानें Real Story

झुर्रियों के लिए आजमाकर देखिए 5 Beauty Tips, 50 पार भी दिखेंगी जवां!

पुर्तगाल में 94% शादियों का अंजाम तलाक, भारत का क्या है आंकड़ा

दूध सा गोरा हो जाएगा चेहरा, लगाएं 6 होममेड उबटन