भाभी के आगे फेल Aishwarya Rai, देखें तो Shrima Rai की डिजाइनर साड़ियां
Hindi

भाभी के आगे फेल Aishwarya Rai, देखें तो Shrima Rai की डिजाइनर साड़ियां

रेडी टू वेयर फ्रिल साड़ी
Hindi

रेडी टू वेयर फ्रिल साड़ी

ये रेडी टू वेयर फ्रिल साड़ी हर लड़की पर बहुत ही प्यारी लगेगी। इसके साथ आप कमर पर बेल्ट लगा सकती हैं, साथ ही ये आपको क्लासी लुक दे सकती है।

Image credits: instagram
सिल्क साड़ी
Hindi

सिल्क साड़ी

ये सिल्क साड़ी साउथ इंडियन बहू को बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देगी। वाकई श्रीमा की चॉइस कमाल की है। इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी प्यारी लग रही है।

Image credits: instagram
धोती पैटर्न स्टाइलिश साड़ी
Hindi

धोती पैटर्न स्टाइलिश साड़ी

धोती पैटर्न वाली ये स्टाइलिश साड़ी बहुत की क्लासी है। जिसे श्रीमा ने वाइट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ज्योमेट्रिक मल्टीकलर साड़ी

श्रीमा की ये ज्योमेट्रिक प्रिंटेड मल्टीकलर साड़ी काफी स्टाइलिश है। इसके साथ आप भी स्लीवलेस पिंक ब्लाउज पहनकर बहुत प्यारा लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

डिफरेंट मल्टी कलर के साथ आप श्रीमा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। आप स्टाइलिश लुक के लिए साड़ी में बेल़्ट पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

किसी भी खास मौके पर बनारसी साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। इससे आपको एक एलीगेंट और रॉयल लुक मिलेगा। जरी वाली ये सिल्क साड़ी आपको पतला और लंबा लुक दे सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

श्रीमा ने ये मल्टीकलर साड़ी स्ट्रैपी गोल्डन ब्लाउज के साथ पहनी है। देखने में ये साड़ी बहुत प्यारी है। ये साड़ी कैजुअली पहनी जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट स्टाइल साड़ी

करवाचौथ के खास मौके पर आप श्रीमा राय की तरह ऐसी नेट स्टाइल साड़ी पहनकर आकर्षक लुक पा सकती है। कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ ये साड़ी बहुत खूबसूरत लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

हर त्योहार के मौके पर कांजीवरम साड़ी कमाल दिखती है। इसे आप गोल्ड ज्वेलरी और गजरा के साथ ट्रेडिशनल स्टाइल में पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल अप साड़ी

ब्लैक एंड वाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी बहुत क्लासी लुक देती है। इसके साथ चेन स्लीव्स वाला ब्लाउज बहुत प्यारा लग सकता है।

Image credits: instagram

दुर्गा पूजा में लगेंगी बंगाली ब्यूटी, जब पहनेंगी ये 8 जामदानी साड़ी

10 PHOTOS:पारुल चौहान के पास है रेखा को टक्कर देने वाली कांजीवरम साड़ी

21 साल का डॉक्टर बना लड़की, फिल्मों में कर रहा काम, जानें Real Story

झुर्रियों के लिए आजमाकर देखिए 5 Beauty Tips, 50 पार भी दिखेंगी जवां!