करवां चौथ पर लगेंगी कयामत, जब नुसरत भरुचा की तरह 10 साड़ी में सजेंगी
Other Lifestyle Oct 09 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड शिफॉन साड़ी
नुसरत भरुचा की तरह आप रेड प्लेन शिफॉन की साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करके यूनिक लुक दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस साड़ी
इन दिनों सीक्वेंस साड़ी ट्रेंड में है। आप भी इस करवा चौथ को सीक्वेंस साड़ी पहनकर पति का दिल जीत सकती हैं। सीक्वेंस साड़ी कई पैटर्न में अच्छी कीमत में मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी साड़ी
नुसरत भरुचा नेट की साड़ी में काफी सेक्सी लग रही है। उनकी साड़ी पर चिकनकारी वर्क किया गया है जो इसे एक अलग ही लुक दे रहा है। आप भी कुछ इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखेंष
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक प्लेन साड़ी विथ पफ स्लीव्स ब्लाउज
ब्लाउज की वजह से सिंपल साड़ी भी काफी स्टाइलिश लुक देता है। नुसरत ने डीप नेक ब्लाउज के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज को पेयर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी
नुसरत ने प्लोरल प्रिंट साड़ी को पहना है। साड़ी की यूनिक बात उसका पल्लू है जो पिंक कलर की है। जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड फ्लोरल प्रिटेड साड़ी
रेड फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में नुसरत ने स्ट्रिप ब्लाउज पहना है। साड़ी में आप सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के साड़ी को अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन सिल्क साड़ी
ग्रीन पिंक सिल्क साड़ी में नुसरत काफी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। करवा चौथ पर इस तरह के लुक को भी अपना बना सकती हैं। आप पूरी तरह पारंपरिक रूप में नजर आएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल शेड्स साड़ी
डबल शेड्स साड़ी काफी फैशन में है इन दिनों। नुसरत की तरह आप भी पिंक के साथ ब्लैक, व्हाइट या गोल्डन पैटर्न की डबल शेड्स साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड लहंगा
करवा चौथ में नई नेवली दुल्हन रेड लहंगा पहनकर पति को दीवाना बना सकती हैं। अगर आपके पास आपकी शादी का लहंगा है तो उसे भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट गोल्डन लहंगा
ऑफ व्हाइट पर गोल्डन वर्क किया गया है जो काफी सुंदर लुक दे रहा है। आप भी इस तरह के लहंगा से खुद को सजा संवार सकती हैं।