Other Lifestyle

TV की 'नागिन' की तरह पहनें 10 साड़ी, हुस्न देख BF की निकलेगी जान

Image credits: Instagram

ब्लैक नेट साड़ी

ब्लैक नेट की साड़ी में अनीता हसनंदानी काफी हसीन लग रही हैं। किसी भी पार्टी के लिए उनका यह लुक आपको सेक्सी बना सकती है। 

Image credits: Instagram

ब्लू नेट की साड़ी

ब्लू नेट की साड़ी में टीवी की नागिन काफी स्टनिंग लुक दे रही है। स्ट्रेप ब्लाउज के साथ उन्होंने ओपन हेयर रखा है। 

Image credits: Instagram

डिजिटल प्रिंट साड़ी

डिजिटल प्रिंट साड़ी देखने में सिंपल लेकिन सोबर लुक देता है। अनीता ने मल्टीकलर साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram

रेड प्लेन साड़ी

रेड प्लेन साड़ी के साथ अनीता ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज को पहन रखी है। रेड लिपस्टिक के साथ उन्होंने छोटी सी ईयरिंग्स पहन रखी हैं। 

Image credits: Instagram

प्लीटेड क्रश्ड साड़ी

सिल्वर कलर के प्लीटेड क्रश्ड साड़ी किसी भी पर्व त्योहार के लिए परफेक्ट है। इन दिनों इस तरह की साड़ी ट्रेंड में भी है। आप भी इस तरह की साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

ब्लैक सिल्वर जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क किया गया है। जो काफी यूनिक लुक दे रहा है। अनीता ने इसे और खूबसूरत बनाने के लिए सिल्वर लेयर वाली नेकलेस पहन रखी है।

Image credits: Instagram

मल्टीकलर सीक्वेंस साड़ी

अनीता ने मल्टीकलर की सीक्वेंस साड़ी को कैरी किया है। डीप नेक ब्लाउज में वो काफी सेक्सी लुक दे रही हैं। 

Image credits: Instagram

पिंक सिल्क साड़ी

पिंक सिल्क साड़ी के साथ अनीता ट्रेडिशनल लुक दे रही है। उन्होंने साड़ी के साथ मिसमैच ब्लाउज को पेयर किया है। नवरात्रि और करवा चौथ के लिए उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

डॉट प्रिंट साड़ी

प्योर कॉटन डॉट प्रिंट साड़ी क्लासिक लुक देता है। हर लड़की के वार्डरोब में इस तरह की साड़ी जरूर होनी चाहिए, ताकि वो ऑफिशियल मीटिंग के लिए झटपट तैयार होकर निकल पड़ें।

Image credits: Instagram