Hindi

KL Rahul की वाइफ अथिया जैसी लगेंगी बवाब, जब पहन लेंगी ये 10 ड्रेस

Hindi

इसी साल हुई केएल राहुल और अथिया की शादी

केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी संग सात फेरे लिए थे। शादी से पहले कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट भी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद स्टाइलिश है अथिया शेट्टी के इंडियन लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के इंडियन लुक्स बेहद ही धांसू होते हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप भी उन्हें रीक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट कट कुर्ते के साथ पहने हैवी स्कर्ट

गोल्डन कलर के डीप नेक फ्रंट स्लिट कुर्ते के साथ आप इस तरह की ब्लैक कलर की स्कर्ट कैरी करके एकदम धांसू लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अथिया शेट्टी की तरह पहने रेड लहंगा

फेस्टिव सीजन में रेड कलर बहुत खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप लखनवी वर्क किया हुआ इस तरीके का सिंपल सा लहंगा भी किसी त्योहार पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया शेट्टी की तरह पहने लाल साड़ी

नवरात्रि से लेकर दिवाली तक पूजा पाठ के दौरान आप इस तरीके की रेड साड़ी किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती है और इसे ब्राउन या गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पहने क्रॉप टॉप

इस तरह की फ्लोरल प्रिंट व्हाइट और मल्टीकलर स्कर्ट के साथ शिमर वाला क्रॉप टॉप पहने और अपने लुक में चार चांद लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस करें ट्राई

अथिया के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह सैटिन की लेयर वाली ड्रेस पहनी नजर आ रही है और इसके साथ उन्होंने एक हैवी जैकेट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया शेट्टी के व्हाइट लहंगे से लें आइडिया

अथिया शेट्टी की तरह आप इस तरीके की व्हाइट ब्रॉड नेक चोली सेल्फ प्रिंट व्हाइट लहंगे के साथ पहन सकती है और इसके साथ कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट ड्रेस पहनकर हाइट करें एन्हांस

अथिया के इस स्टाइल को रीक्रिएट करने के लिए आप पिंक कलर की फिश टेल लॉन्ग ड्रेस पहन सकते हैं और उसके साथ व्हाइट कलर का ब्लेजर पहनें।

Image credits: Instagram

World Cup: डेविड वार्नर की बीवी कैंडिस की 10 Iconic लुक करें रिक्रिएट

दशहरे में इन 7 जगहों को करें एक्सप्लोर, धरती पर स्वर्ग सी दिखेगी रौनक

नवरात्रि में हॉट चिक दिखने के लिए ट्राई करें अदिति राव के 10 लुक्स

कौन थी 30 साल की लड़की, जिसके साथ हमास के लड़ाकों के ने की बर्बरता