Hindi

XL साइज में पहनें 8 ब्लाउज डिजाइन, नहीं लगेंगी मोटी

Hindi

ब्रालेट शीर ब्लाउज

साड़ी के साथ इस तरह का ब्रालेट शीर ब्लाउज डिफरेंट स्टाइल देता है। इसे आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं। फुल स्लीव्स की जगह ये शीर अपर डालें। यह सर्दी के मौसम के लिए भी सही है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन गोल्डन ब्लाउज

सबके पास सीक्विन वाला एक गोल्डन ब्लाउज तो जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी कलर के लहंगे या साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। खास इसकी स्लीव्स फुल रखें ये आपको पतला दिखाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव फ्रिल ब्लाउज

कॉटन या बनारसी साड़ी में आप ऐसा फुल स्लीव फ्रिल ब्लाउज पहनकर काफी ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। इस तरह की स्लीव के साथ प्लन्जिंग नेकलाइन में हो तो सेक्सी लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज

इस तरह का थ्री फॉर्थ फुल एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसके प्लेन साड़ी के साथ फुल एम्ब्रॉएडरी साड़ी पर पहनें और आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रोकेड अपर ब्लाउज

आप किसी भी प्लेन कलर का एक स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्रोकेड अपर सिलवाएं। ऐसा स्टाइलिस सबके पास होना चाहिए, जिसे आप कई शेड्स मैच कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टैसल डोरी प्लेन ब्लाउज

सोनाक्षी की तरह आप ऐसा कॉटन का सिंपल डीप नेक ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसमें बैक डिजाइन में आप टैसल लगवाकर बांधने के लिए एक नहीं बल्कि कई डोरियां बनवाएं। ये आपको बहुत हॉट लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज

नूडल्स स्ट्रैप ब्लाउज पैटर्न इन दिनों काफी ट्रेंड में है। ऐसे ब्लाउज को यदि प्लेन साड़ी के साथ पहना जाए तो यह कमाल और सबसे अलग दिखता है।

Image credits: instagram

इजरायल की ये हैं 'वंडरवूमन', आलिया भट्ट के साथ कर चुकी हैं काम

अंगूठा चूसने से बच्चे के दांतों पर पड़ेगा असर, 6 बड़े Side Effects

TV की 'नागिन' की तरह पहनें 10 साड़ी, हुस्न देख BF की निकलेगी जान

KL Rahul की वाइफ अथिया जैसी लगेंगी बवाल, जब पहन लेंगी ये 10 ड्रेस