Hindi

40s में Shrima Rai की तरह चुनें सलवार सूट, लगेंगी 18 की कमसिन कली

Hindi

फ्रिल सूट डिजाइन

इस खूबसूरत ए-लाइन फ्रिल डिजाइन सूट को आप भी डिजाइन करवा सकती हैं। वहीं इस तरीके के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। जिसे प्लाजो पैन्ट्स के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

इस तरह के डिजाइन के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे है। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट कुर्ता और पैंट सूट

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप श्रीमा रॉय की तरह ऐसा जैकेट कुर्ता और पैंट सूट जरूर आजमा कर देख सकती हैं। आप चाहें तो अंदर टॉप का कलर भी बदलकर नया लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेस्टर्न अनारकली सूट

अगर आप प्लाजो सेट, पैंट सूट और शरारा पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार आप ऐसा अनारकली ट्राई करें। इसके नीचे श्रीमा की तरह बूट कैरी कर पार्टी वियर लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार सलवार सूट

इस तरीके का कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती का चलन आपको पंजाबी लुक देने में मदद करेगा। आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपनी बॉडी के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल अनारकली

आप इस तरह के ट्रेडिशनल अनारकली त्योहार के साथ-साथ किसी शादी या बड़े फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। इसके साथ लेगिंग, पजामा और प्लाजो कुछ भी परफेक्ट लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो लॉन्ग कुर्ता

आप ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा की तरह इस लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। प्लाजो लॉन्ग कुर्ता के साथ आप चाहें तो कलरफुल दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं। ये लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन रॉयल कुर्ता

हमेशा से ही कॉटन कुर्ती एक रॉयल लुक देती हैं और ये आंखों को सुकून भी देती है। आप किसी भी फंक्शन के लिए प्लेन या कढ़ाई वाला ऐसा कॉटन सलवार सूट चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुर्ता पैंट सूट

आप अपने मनपसंद कलर और फैब्रिक का कपड़ा लेकर वैसे चाहें तो कुर्ता और पैंट स्टाइल सूट भी डिजाइन करवा सकती हैं। इसका गला, स्लीव्स व दुपट्टा आप खुद से चूज कर अलग बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कुर्ता एंड पजामा

आप चाहें तो कुर्ता पैंट सेट के अलावा ऐसा प्रिंटेड कुर्ता एंड पजामा भी आजमा सकती हैं। श्रीमा की तरह कानों में झुमके पहनकर लुक को स्टाइलिश बनाएं।

Image credits: instagram

अंगना में सजना के लिए लगाएं लाल रंग के ये 8 फूल, खिल उठेगा प्यार!

XL साइज में पहनें 8 ब्लाउज डिजाइन, नहीं लगेंगी मोटी

इजरायल की ये हैं 'वंडरवूमन', आलिया भट्ट के साथ कर चुकी हैं काम

अंगूठा चूसने से बच्चे के दांतों पर पड़ेगा असर, 6 बड़े Side Effects