Hindi

लड़के भी पूछेंगे 'केम छो', जब पहन लेंगी नव्या नवेली जैसी 8 ड्रेस

Hindi

सिंपल और एलिगेंट है नव्या नवेली नंदा के इंडियन लुक्स

नवरात्रि के मौके पर यंग गर्ल्स नव्या नवेली नंदा की तरह खूबसूरत अटायर पहनकर सिंपल मेकअप करें और बहुत ही खूबसूरत और प्यारा लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबी पिंक लहंगा करें ट्राई

नवरात्रि के मौके पर गरबा या पूजा पाठ के दौरान आप इस तरीके का बेबी पिंक लहंगा कैरी कर सकती हैं और इसके साथ बहुत ही मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइट कलर्स की जगह न्यूड शेड देगा स्टनिंग लुक

लाल, पीला, हरा, नीला रंग छोड़कर इस बार आप बेज या न्यूड शेड चुनें। यह कलर्स यंग गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगते हैं और सटल लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड अनारकली सूट करें ट्राई

यंग गर्ल्स पर इस तरह का प्रिंटेड अनारकली सूट बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए छोटी सी बिंदी लगाए और नो मेकअप लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज के साथ पहने प्रिंटेड साड़ी

नव्या नवेली नंदा की तरह आप इस तरह की प्रिंटेड मिरर वर्क की हुई साड़ी हैवी कच्छ और मिरर वर्क किए हुए ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

धोती स्टाइल स्कर्ट के साथ पहनें हैवी ब्लाउज

नवरात्रि के मौके पर अगर आप गरबा करने जा रहे हैं, तो इस तरह की धोती स्टाइल स्कर्ट हैवी रेड और गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शरारा कुर्ता पहनें

पूजा पाठ के दौरान यंग गर्ल्स इस तरह का लाइट येलो कलर का शरारा कुर्ता भी कैरी कर सकती हैं। यह उनके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Instagram

40s में Shrima Rai की तरह चुनें सलवार सूट, लगेंगी 18 की कमसिन कली

अंगना में सजना के लिए लगाएं लाल रंग के ये 8 फूल, खिल उठेगा प्यार!

XL साइज में पहनें 8 ब्लाउज डिजाइन, नहीं लगेंगी मोटी

इजरायल की ये हैं 'वंडरवूमन', आलिया भट्ट के साथ कर चुकी हैं काम