Hindi

7 महंगी बंगाली साड़ियां, सहेली के सामने दुर्गा पूजा में करें फ्लॉन्ट!

Hindi

कांथा साड़ी

कांथा साड़ी बंगाल की एक अनूठी और सुंदर साड़ी है जिसमें हाथ की कढ़ाई होती है। इन्हें त्यौहारों, शादी व विशेष अवसरों पर पहना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

तांत साड़ी

तांत साड़ी बंगाल की पारंपरिक साड़ियों में से एक है, जो अपनी खास रेशम की डिजाइन और कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है। इन्हें विशेष अवसरों पर पहना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

हैंडलूम साड़ी

हैंडलूम साड़ियां सदाबहार रहती हैं। इनको बनाने में सिर्फ आरामदायक मेटेरियल का उपयोग किया जाता है जो इकोफ्रेंडली भी होते हैं। हाथ से बनी इन साड़ियों ग्रेस ही अलग होती है।

Image credits: social media
Hindi

गरद साड़ी

गरद रेशम साड़ी की लोकप्रिय शैलियों में से एक है जिसकी उत्पत्ति पश्चिम बंगाल में हुई है। गरद शब्द का अर्थ है 'सफेद'। रेशम की साड़ियों को इसकी लाल सीमा से डिजाइन करते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

जमदानी साड़ी

जमदानी साड़ियां अपनी दुनिया भर में मशहूरी के लिए प्रसिद्ध हैं। इन्हें उनकी कढ़ाई और चमकदार डिजाइन के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बालुचारी साड़ी

बालुचारी साड़ियां अपने विशेष डिजाइन और रंगों के लिए प्रसिद्ध हैं। ये साड़ियां दुर्गा पूजा और खास मौकों पर पहनी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

धाकाई साड़ी

धाकाई साड़ियां अपनी तंतु की कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध हैं और इन्हें विशेष रूप से दुर्गा पूजा पर पहना जाता है।

Image credits: social media

नारी कबसे पहन रही साड़ी, कैसे हुई शुरुआत, जानें History Of Saree

साड़ी में दीदी काजोल को टक्कर, तनीषा मुखर्जी के10 स्टाइलिश Saree लुक्स

लड़के भी पूछेंगे 'केम छो', जब पहन लेंगी नव्या नवेली जैसी 8 ड्रेस

40s में Shrima Rai की तरह चुनें सलवार सूट, लगेंगी 18 की कमसिन कली