Hindi

TV की संस्कारी बहुओं के 8 ट्रेडिशनल लुक, दुर्गा पूजा में करें Copy!

Hindi

प्रणाली का बनारसी लुक

टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ का ये बनारसी लुक आप दुर्गा पूजा पर रीक्रिएट कर सकती हैं। बनारसी साड़ी के साथ आप ऐसी ट्रेडिशनल मैचिंग ज्वेलरी कैरी करना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

ऐश्वर्या का मराठी लुक

ऐश्वर्या शर्मा का ये मराठी स्टाइल लुक बहुत ही सुंदर है। इस तरह की रेड, पिंक या यलो साड़ी आप खासतौर पर गोल्ड ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हिना की सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियों का कोई जवाब नहीं है। आप इस नवरात्रि पर दुर्गा पूजा के लिए स्पेशली हिना खान की तरह मैटलिक सिल्क साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा की डबल शेड साड़ी

वैसे डबल शेड साड़ियों का लुक भी हमेशा गजब का आता है। हम सबकी प्यारी अनुपमा यानि रुपाली गांगुली का ये लुक भी आप आंख बंद करके रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोपी बहू का बंगाली लुक

देवोलीना भट्टाचार्जी यानि गोपी बहू का बंगाली लुक भी आप कॉपी कर सकते हैं। लाइड शेड की ऐसी प्रिंटेड साड़ी आप भी चुन सकती हैं और उसपर हैवी अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिमर की बनारसी सिल्क साड़ी

दीपिका कक्कड़ की ये बनारसी सिल्क साड़ी कमाल की है। इसपर फुल स्लीव्स ब्लाउज आजमाते हुए आप हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल वाइट साड़ी

कई महिलाओं को वाइट साड़ियां खूब पसंद होती हैं। ऐसे में आप रश्मि देसाई की तरह डिजाइनर वाइट साड़ी चुन सकती हैं। इसपर ज्वेलरी व कमरबंद कैरी कर अलग लुक पाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सई का लाल लहंगा

टीवी की पॉपुलर बहू सई का ये लाल लहंगा बहुत ही सुंदर है। आयशा ने इस में एंब्रायडरी के मैचिंग की ज्वैलरी पहनी है। जो कि क्लासी लुक दे रही है। 

Image credits: instagram

पड़ोस की आंटी उतारेंगी नजर, जब पहनेंगी रकुल प्रीत सिंह की तरह 10 साड़ी

7 महंगी बंगाली साड़ियां, सहेली के सामने दुर्गा पूजा में करें फ्लॉन्ट!

नारी कबसे पहन रही साड़ी, कैसे हुई शुरुआत, जानें History Of Saree

साड़ी में दीदी काजोल को टक्कर, तनीषा मुखर्जी के10 स्टाइलिश Saree लुक्स