Hindi

काम में लगेगा दोगुना मन, जब ऑफिस के डेस्क पर लगाएंगे ये 8 Plants

Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट एयर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए जाना जाता है। ये कम रोशनी में भी और कम पानी में भी खुद को अच्छी तरह ग्रो करता है। देखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

पीस लिली

पीस लिली अपने एयर प्यूरीफिकेशन और व्हाइट रेड फ्लावर के लिए जानी जाती है। कम रोशनी में भी यह काफी अच्छे से खुद को फैलता है।

Image credits: pexels
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट की देखभाल करना आसान है और एयर क्वालिटी में सुधार करने के लिए बहुत अच्छे हैं। ये डेस्क पर जब फैलते हैं तो इन्हें देखना सुकून पहुंचाता है।

Image credits: pexels
Hindi

बैंबू प्लांट

बैंबू प्लांट लक का प्रतीक है। इसकी देखभाल करना आसान है। यह कम रोशनी में भी पनप सकता है और इसके लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती, बस एक कंटेनर में पानी होता है।

Image credits: Getty
Hindi

ZZ प्लांट

ZZ पौधे बहुत कम रखरखाव वाले होते हैं और कम रोशनी की स्थिति को सहन कर सकते हैं। उनकी चमकदार, गहरे हरे पत्ते आपके डेस्क पर एक आधुनिक स्पर्श जोड़ते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मनी प्लांट

मनी प्लांट जिसे पोथोस भी कहा जाता है इसे भी ऑफिस के डेस्क पर रख सकते हैं। ये कम रोशनी में खुद को अच्छे से बड़ा कर सकता है। मिट्टी या फिर इसे पानी में भी लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिंगोनियम प्लांट

सिंगोनियम एक बेहतरीन इंडोर पौधा है, जिसे लोग ताजी हवा के साथ-साथ लक के लिए घर या ऑफिस में लगाते हैं। ये पॉजिटिव एनर्जी की सप्लाई करता है और डेस्क की खूबसूरती भी बढ़ाता है।

Image credits: pexels
Hindi

कैक्टस

कैक्टस कम रखरखाव वाला पौधा होता है। ये अलग-अलग वैराइटी और साइज में आते हैं। इन्हें पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। ऑफिस के डेस्क के लिए यह परफेक्ट प्लांट होते हैं।

Image credits: pexels

फॉरेन ट्रिप पर पहनें Madhura Naik की तरह 10 आउटफिट, विदेशी भरेंगे आहें

बेडरूम में लगाएं ये 7 प्लांट, जो रातभर देंगे आपको भरपूर ऑक्सीजन

बीच वेकेशन के लिए परफेक्ट है हार्दिक पांड्या की वाइफ के 10 लुक्स

TV की संस्कारी बहुओं के 8 ट्रेडिशनल लुक, दुर्गा पूजा में करें Copy!