गरबा नाइट में खूब जचेंगे Tejasswi Prakash के 10 लहंगा लुक्स
Other Lifestyle Oct 12 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
फिश स्केल एम्बेलिएड टू-टोन
यह लहंगा लुक गरबा नाइट के लिए बिल्कुल सही है। टू-टोन लहंगा के साथ वी नेक ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। यह आप पर बहुत ही अच्छा लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहंगा
तेजस्वी प्रकाश का गोल्डन एंड ब्लैक कलर का लहंगा इस गरबा में आप ट्राई कर सकती हैं।ब्रोकेड सिल्क से बना लहंगा कैरी करने में आसान रहेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
पीच कलर का लहंगा
पीच कलर का लहंगा और चोली इन दिनों ट्रेंड में है। गरबा नाइट में आप तेजस्वी प्रकाश के इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ड्यूल टोन लहंगा
तेजस्वी प्रकाश का पिंक व्हाइट लहंगा काफी खूबसूरत लग रहा है। गरबा नाइट के लिए इस तरह के लहंगे को कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रफल लहंगा
हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ तेजस्वी ने रफल लहंगा पेयर किया है। लहंगे के ऊपरी हिस्से में सीक्वेंस वर्क है जबकि नीचे रफल को प्लेन रखा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू जरीदार लहंगा
लाइट ब्लू जरीदार लहंगा के साथ तेजस्वी ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है और मैचिंग दुपट्टा लिया है। गरबा या नवरात्रि के लिए उनका यह लुक कॉपी करना सही होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन हैवी वर्क लहंगा
यकीन मानिए जब तेजस्वी प्रकाश के इस लहंगे को आप गरबा नाइट में रिक्रिएट करेंगी तो किसी भी भी नजर आप से नहीं हटेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
लाल लहंगा विथ ग्रीन दुपट्टा
सिल्क क्लॉथ से पहने इस लहंगे के साथ तेजस्वी ने मिस मैच ग्रीन दुपट्टा पेयर किया है। वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। आप भी गरबा नाइट के लिए इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू लहंगा विथ सीक्वेंस ब्लाउज
सीक्वेंस ब्लाउज के साथ आप इस तरह का लहंगा पेयर कर सकती हैं। सिंपल और सोबर लुक को देख सब आपकी तारीफ करेंगे।