यह लहंगा लुक गरबा नाइट के लिए बिल्कुल सही है। टू-टोन लहंगा के साथ वी नेक ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। यह आप पर बहुत ही अच्छा लगेगा।
तेजस्वी प्रकाश का गोल्डन एंड ब्लैक कलर का लहंगा इस गरबा में आप ट्राई कर सकती हैं।ब्रोकेड सिल्क से बना लहंगा कैरी करने में आसान रहेगा।
पीच कलर का लहंगा और चोली इन दिनों ट्रेंड में है। गरबा नाइट में आप तेजस्वी प्रकाश के इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
तेजस्वी प्रकाश का पिंक व्हाइट लहंगा काफी खूबसूरत लग रहा है। गरबा नाइट के लिए इस तरह के लहंगे को कस्टमाइज करा सकती हैं।
हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ तेजस्वी ने रफल लहंगा पेयर किया है। लहंगे के ऊपरी हिस्से में सीक्वेंस वर्क है जबकि नीचे रफल को प्लेन रखा गया है।
लाइट ब्लू जरीदार लहंगा के साथ तेजस्वी ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है और मैचिंग दुपट्टा लिया है। गरबा या नवरात्रि के लिए उनका यह लुक कॉपी करना सही होगा।
यकीन मानिए जब तेजस्वी प्रकाश के इस लहंगे को आप गरबा नाइट में रिक्रिएट करेंगी तो किसी भी भी नजर आप से नहीं हटेगी।
सिल्क क्लॉथ से पहने इस लहंगे के साथ तेजस्वी ने मिस मैच ग्रीन दुपट्टा पेयर किया है। वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। आप भी गरबा नाइट के लिए इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
सीक्वेंस ब्लाउज के साथ आप इस तरह का लहंगा पेयर कर सकती हैं। सिंपल और सोबर लुक को देख सब आपकी तारीफ करेंगे।