Hindi

Lakme Fashion Week:हिना खान से लेकर इन 5 सेलेब्स ने रैंप बरपाया कहर

Hindi

करिश्मा का कैट वॉक

करिश्मा कपूर काफी लंबे वक्त बाद रैंप पर कैट वॉक करने उतरी।  ग्लिटरटी एक्स रॉ मैगो के आउटफिट में वो नजर आईं।

Image credits: facebook
Hindi

अलाया एफ का बोल्ड अवतार

अलाया एफ लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर पारस और शालिनी के आउटफिट में रैप वॉक की। उन्होंने रिवीलिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का स्टनिंग लुक

हिना खान लैक्मे फैशन वीक में प्रिटेंड स्कर्ट विथ क्रॉप टॉप में रैंप वॉक करती नजर आईं। हमेशा की तरह वो डिजाइनर ड्रेस में काफी स्टनिंग लुक दे रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कल्कि कोचलिन का यूनिक लुक

कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने लेकमी फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं। उन्होंने काफी यूनिक डिजाइनर ड्रेस पहन रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

सबा आजाद का गोल्डन अवतार

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी रैंप पर गोल्डन आउटफिट में  नजर आईं।लैक्मे फैशन वीक में उन्होंने परफॉर्म भी किया जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई सेलेब्स आएंगे नजर

11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चार दिन चलने वाले इस शो में कई जाने-माने सेलिब्रिटी रैम्प वॉक से अपना जलवा बिखेरेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

डिजाइनर आउटफिट का लगेगा मेला

लैक्मे फैशन वीक में कई डिजाइनर अपने क्रिएटिव आउटफिट को पेश करेंगे। 

Image credits: Instagram

36-24-36 दिखेगा फिगर जब पहन लेंगी शिल्पा जैसी लो वेस्ट साड़ी

दिखना है मॉडन, तो 10 सेलेब्स के मोनोक्रोम साड़ी लुक्स से लें IDEA

Pooja Hegde के 10 साड़ी डिजाइन्स करवा चौथ के लिए हैं बेस्ट

गरबा नाइट में खूब जचेंगे Tejasswi Prakash के 10 लहंगा लुक्स