करिश्मा कपूर काफी लंबे वक्त बाद रैंप पर कैट वॉक करने उतरी। ग्लिटरटी एक्स रॉ मैगो के आउटफिट में वो नजर आईं।
अलाया एफ लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर पारस और शालिनी के आउटफिट में रैप वॉक की। उन्होंने रिवीलिंग ब्लैक आउटफिट कैरी किया था।
हिना खान लैक्मे फैशन वीक में प्रिटेंड स्कर्ट विथ क्रॉप टॉप में रैंप वॉक करती नजर आईं। हमेशा की तरह वो डिजाइनर ड्रेस में काफी स्टनिंग लुक दे रही थीं।
कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने लेकमी फैशन वीक में रैंप वॉक करती नजर आईं। उन्होंने काफी यूनिक डिजाइनर ड्रेस पहन रखा था।
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी रैंप पर गोल्डन आउटफिट में नजर आईं।लैक्मे फैशन वीक में उन्होंने परफॉर्म भी किया जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चार दिन चलने वाले इस शो में कई जाने-माने सेलिब्रिटी रैम्प वॉक से अपना जलवा बिखेरेंगे।
लैक्मे फैशन वीक में कई डिजाइनर अपने क्रिएटिव आउटफिट को पेश करेंगे।
36-24-36 दिखेगा फिगर जब पहन लेंगी शिल्पा जैसी लो वेस्ट साड़ी
दिखना है मॉडन, तो 10 सेलेब्स के मोनोक्रोम साड़ी लुक्स से लें IDEA
Pooja Hegde के 10 साड़ी डिजाइन्स करवा चौथ के लिए हैं बेस्ट
गरबा नाइट में खूब जचेंगे Tejasswi Prakash के 10 लहंगा लुक्स