Hindi

आपके टूथपेस्ट का कलर क्या इंडिकेट करता है, यहां देखें

Hindi

सफेद टूथपेस्ट

सफेद टूथपेस्ट सामान्य और आपकी दांतों की देखभाल करने वाला दिखता है। इसका उद्देश्य केवल दांतों से जर्म्स को दूर कर इन्हें मजबूती देना होता है। 

Image credits: social media
Hindi

नीला या हरा टूथपेस्ट

नीला या हरा टूथपेस्ट आपको फ्रेशनेस और स्वच्छता का फील कराता है। ये टूथपेस्ट दांतों में कैविटी रोकने और जर्म दूर करने को शो करता है।

Image credits: social media
Hindi

चारकोल कलर टूथपेस्ट

चारकोल कलर टूथपेस्ट सामान्यत: काले या गहरे ग्रे कलर का होता है। चारकोल मिला होने से इसका कलर ऐसा होता है। यह दांतों को चमकदार बनाता है, लेकिन इसके प्रभाव को लेकर डिबेट चल रही है।

Image credits: social media
Hindi

जेल वाले टूथपेस्ट

जेल वाले टूथपेस्ट नीले, हरे, लाल आदि रंग में आते हैं। जेल टूथपेस्ट का मेन परपस दोतों को फ्लोराइड और अन्य सभी पोषक प्रदान करना है।

Image credits: social media
Hindi

बच्चों के टूथपेस्ट

बच्चों के टूथपेस्ट का मुख्य उद्देश्य फ्लोराइड को कम करना और दातों को सभी पोशक तत्व प्रदान करना और उन्हें मजबूत बनाना।

Image Credits: social media